HDFC Bank समेत इन शेयरों में आएगा भारी निवेश, इनसे होगी भारी निकासी

निजी सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank में 65 करोड़ डॉलर का भारी-भरकम निवेश आने की संभावना है। फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज (FTSE) की छमाही इंडेक्स रिव्यू के बाद एचडीएफसी बैंक में भारी निवेश आ सकता है तो दूसरी तरफ ब्रुकफील्ड रीट (Brookfield REIT) और हाटसुन एग्रो प्रोडक्ट (Hatsun Agro Product) में से 1.1 करोड़ डॉलर तक की निकासी हो सकती है

अपडेटेड Sep 14, 2023 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
वैश्विक इंडेक्स में किसी शेयर को शामिल करने या उसका वेटेज बढ़ाने पर उसमें निवेश बढ़ता है तो दूसरी तरफ FTSE, MSCI और बाकी ग्लोबल इंडेक्स से बाहर निकालने पर उससे निकासी होती है।

निजी सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank में 65 करोड़ डॉलर का भारी-भरकम निवेश आने की संभावना है। फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज (FTSE) की छमाही इंडेक्स रिव्यू के बाद एचडीएफसी बैंक में भारी निवेश आ सकता है तो दूसरी तरफ ब्रुकफील्ड रीट (Brookfield REIT) और हाटसुन एग्रो प्रोडक्ट (Hatsun Agro Product) में से 1.1 करोड़ डॉलर तक की निकासी हो सकती है। यह अनुमान IIFL अल्टरनेटिव रिसर्च की रिपोर्ट में लगाया गया है। FTSE छमाही रिव्यू प्रक्रिया के तहत अपने इंडेक्स में 15 सितंबर को फेरबदल करेगी और ये बदलाव 18 सितंबर से प्रभावी हो जाएंगे।

HDFC Bank में क्यों आएगा भारी-भरकम निवेश

IIFL अल्टरनेटिव रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक FTSE अपने इंडेक्स में एचडीएफसी बैंक का वेटेज 3 किश्तों में बढ़ाएगा। इसके चलते इसमें 65 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। इसमें निवेश FTSE, सेंसेक्स और विजडम ट्री ETF इनफ्लो के जरिए निवेश आएगा। वैश्विक इंडेक्स में किसी शेयर को शामिल करने या उसका वेटेज बढ़ाने पर उसमें निवेश बढ़ता है तो दूसरी तरफ FTSE, MSCI और बाकी ग्लोबल इंडेक्स से बाहर निकालने पर उससे निकासी होती है।


नितिन गडकरी की ऑटो डीलर्स को सलाह, शुरू करें स्क्रैपिंग की भी सुविधा, समझें क्या है इसका मतलब

इन शेयरों में भी आएगा भारी निवेश

IIFL अल्टरनेटिव रिसर्च के मुताबिक AIA इंजीनियरिंग में 3 करोड़ डॉलर और सिंजीन में 2 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। इन दोनों के FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल होने के चलते यह भारी निवेश आ सकता है। इन सबके अलावा FTSE के ऑल कैप इंडेक्स में रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), एनएमडीसी स्टील, डेटा पैटर्न्स, रामकृष्ण फॉर्जिंग्स, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, अपार इंडस्ट्रीज और मझगांव डॉक शामिल हो सकते हैं। IIFL के मुताबिक इनमें से हर एक शेयर में 1 करोड़ डॉलर से अधिक निवेश आ सकता है। इसके अलावा FTSE के ऑल कैप इंडेक्स में कैपरी ग्लोबल, सफारी इंडस्ट्रीज, हिमाद्री स्पेशलिटी, टीटागढ़ रेल, जेबीएम ऑटो, उषा मार्टिन, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, आईओएन एक्सचेंज, रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर और किर्लोस्कर ऑयल भी शामिल होंगे।

Apple-Nvidia की सप्लायर Arm का शेयर $51 में, वैल्यूएशन में कंपनी ने किया कमाल

इन शेयरों से होगी भारी निकासी

FTSE के ऑल कैप इंडेक्स में कई शेयरों को शामिल किया जा रहा है तो कुछ को निकाला जाएगा। इसमें ब्रुकफील्ड रीट को इस इंडेक्स से निकाला जाएगा और इसके चलते इस इंडेक्स से 1.1 करोड़ डॉलर की निकासी होगी। इसी प्रकार हाटसुन एग्रो प्रोडक्ट से 70 लाख करोड़ डॉलर का निकासी हो सकती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 14, 2023 3:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।