NSE के कुछ इंडेक्स में आज बड़ा बदलाव होने वाला है। निफ्टी बैंक (Nify Bank), निफ्टी, निफ्टी नेक्स्ट 50 और CPSE में बदलाव के चलते एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कुछ शेयरों में भारी निवेश आ सकता है। निफ्टी के इंडेक्स में आज जो बदलाव होगा, वह कल यानी 29 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी। एनएसई की यह हर 6 महीने पर होने वाली कसरत का हिस्सा है। नुवाना इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक इसका सबसे अधिक फायदा HDFC Bank को मिलेगा और इसमें 7 करोड़ डॉलर (582.24 करोड़ रुपये) का निवेश आ सकता है।
किन शेयरों में आएगा निवेश
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक NSE के इंडेक्स में हर छमाही पर होने वाले बदलाव के तहत आज जो इंडेक्स तैयार होगा, उससे सबसे अधिक निवेश एचडीएफसी बैंक में आएगा। इसमें 7 करोड़ डॉलर का निवेश आएगा। इसके अलावा बाकी शेयरों की बात करें तो पावरग्रिड में 6.4 करोड़ डॉलर, श्रीराम फाइनेंस में 5.9 करोड़ डॉलर और ट्रेंट में 5.4 करोड़ डॉलर का निवेश आएगा। इसके अलावा टीवीएस मोटर में 4 करोड़ डॉलर, पीएनबी में 2.1 करोड़ डॉलर और अदाणी एंटरप्राइजेज में 2.7 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। Nifty Next 50 में जायडस लाइफ में 1.7 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है।
इन शेयरों से हो सकती निकासी
इंडेक्स में फेरबदल के चलते कुछ शेयरों में निवेश आ सकता है तो कुछ से निकासी हो सकती है। नुवामा की रिपोर्च के मुताबिक NTPC से 4.5 करोड़ डॉलर, पेज इंडस्ट्रीज से 2.8 करोड़ डॉलर, HDFC AMC से 2.5 करोड़ डॉलर, इंडसइंड बैंक से 2.3 करोड़ डॉलर, ACC से 1.9 करोड़ डॉलर, इंडस टॉवर से 1.4 करोड़ डॉलर और अदाणी पोर्ट्स से 1.4 करोड़ डॉलर और नायका से 1 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है।
CPSE इंडेक्स के शेयरों की बात करें तो ONGC, कोल इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, NHPC, ऑयल इंडिया और कोचीन शिपयार्ड में मामूली निकासी दिख सकती है। Nifty Bank इंडेक्स की बात करें तो इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI Bank, बैंक ऑफ बड़ौदा, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और फेडरल बैंक के वेटेज में कटौती के चलते भी कुछ निकासी हो सकती है। Nifty में विप्रो, JSW Steel, रिलायंस और इंफोसिस से 20 लाख-1.4 करोड़ डॉलर की मामूली निकासी हो सकती है।