PVR Inox Share Price: पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox) के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। तीन दिन में यह 3 फीसदी से अधिक टूट चुका है। आज की बात करें तो यह करीब करीब तीन फीसदी फिसलकर 1707.50 रुपये पर आ गया। कारोबार आगे बढ़ने पर भाव में थोड़ी रिकवरी हुई लेकिन अभी भी शेयर काफी कमजोर हैं। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 2.78फीसदी की गिरावट के साथ 1712.65 रुपये पर बंद हुआ है। इसके शेयरों में आज यह तेज गिरावट ऐसे समय में है जब कंपनी ने 15 सितंबर को एक बड़ा ऐलान किया था। ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने 9 सितंबर की अपनी रिपोर्ट में इसे 2131 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
PVR Inox ने क्या किया था ऐलान
पीवीआर आईनॉक्स ने 15 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में गुजरात के अहमदाबाद में स्थित हिमालय मॉल में 5 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स लॉन्च करने का ऐलान किया था। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इस लॉन्च के जरिए पीवीआर आईनॉक्स अब देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स नेटवर्क ऑपरेट करने वाली कंपनी बन गई है। भारत और श्रीलंका के 115 शहरों के 364 प्रॉपर्टीज में इसके 1713 स्क्रीन हैं।
पीवीरआर आईनॉक्स के पास देश का सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स नेटवर्क है। अहमदाबाद में अभी कंपनी ने 5 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया। पिछले हफ्ते कंपनी ने कर्नाटक के धारवाड़ में स्मार्ट सिटी मॉल में 4 स्क्रीन वाला थिएटर लॉन्च किया था। पिछले महीने कारोबार की बात करें तो अगस्त में रिकॉर्ड संख्या में मूवीज का लुत्फ उठाने दर्शक पहुंचे। कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में 1.9 करोड़ दर्शक पहुंचे और 532 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू मिला। पिछले महीने गदर 2 (Gadar 2), जेलर (Jailer), ओएमजी 2 (OMG 2), ड्रीमगर्ल 2 (Dreamgirl 2), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky aur Rani ki Prem Kahani) और ओपनहाइमर (Oppenheimer) जैसी मूवीज से तगड़ा सपोर्ट मिला।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।