सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड देखने मिल रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 100 प्वाइंट सुधरकर 21450 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी सुधार देखने को मिला। मिडकैप इंडेक्स आज आउटपरफॉर्म कर रहा है। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने एबी फैशन एंड रिटेल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने हिंदुस्तान कॉपर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा कविता जैन ने चार्ट के चमत्कार के लिए बीएसई लिमिटेड पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने कैम्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः LIC Housing Finance
सच्चितानंद उत्तेकर ने LIC Housing Finance के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 540 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 15 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 20 से 22 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 12.50 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चंदन तापड़िया ने Hindustan Copper पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Hindustan Copper में 192 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 199 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 189 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः BSE
कविता जैन ने BSE पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि BSE में 2381 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2435 से 2440 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2330 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः CAMS
शर्मिला जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से CAMS का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि CAMS के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 2697 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 2950 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )