Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: आयशर मोटर्स, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

EICHER MOTORS पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 4700 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा के बावजूद, रॉयल एनफील्ड का वॉल्यूम प्रिंट स्थिर रहा है। नवंबर 23 में कुल वॉल्यूम में 5% मासिक गिरावट लेकिन सालाना आधार पर 13% की वृद्धि देखी गई

अपडेटेड Dec 18, 2023 पर 10:57 AM
Story continues below Advertisement
TECH MAHINDRA पर सिटी ने टेक महिंद्रा पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1000 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और उनको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है वह भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS ), विप्रो (WIPRO), टेक महिंद्रा (TECH MAHINDRA) और एचसीएल टेक (HCL TECH) पर दांव लगाया है। आयशर मोटर्स पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। जबकि विप्रो और टेक महिंद्रा पर बिकवाली की सलाह दी। जानते हैं इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-

    CITI ON EICHER MOTORS

    सिटी ने आयशर मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 4700 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा के बावजूद, रॉयल एनफील्ड का वॉल्यूम प्रिंट स्थिर रहा है। नवंबर 23 में कुल वॉल्यूम में 5% मासिक गिरावट लेकिन सालाना आधार पर 13% की वृद्धि देखी गई। नवंबर 23 में घरेलू वॉल्यूम में 7% मासिक गिरावट देखी गई जबकि 19% सालाना वृद्धि देखने को मिली।

    CITI ON WIPRO


    सिटी ने विप्रो पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 360 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि सीएफओ मीट टेकअवेज़ से पता चलता है कि तिमाही की शुरुआत में विजिब्लिटी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके साथ ही गैर जरूरी खर्चों को कम किया जा रहा है। रिनीवल के समय अधिक प्रोडक्टिविटी देखने को मिली है। बुकिंग के बीच कोरिलेशन की व्याख्या करना कठिन है। इसके अलावा जब तक डिमांड का माहौल नहीं बदलता है तब तक कंपनी अगले साल नियुक्ति के लिए कैंपस नहीं जाएगी

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    CITI ON TECH MAHINDRA

    सिटी ने टेक महिंद्रा पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहा है कि सीएफओ मीट टेकअवे में 6 सेक्टर पर फोकस किया गया। 6 सेक्टर में अमेरिका के संचार, तकनीक और मीडिया, विविध उद्योग शामिल हैं। इन 6 सेक्टर्स में यूरोप, एशिया (एक्स-इंडिया) और भारत शामिल हैं। सेंट्रल डिलीवरी सेंटर संभवतः कंपनी को प्रोडक्टिविटी और तालमेल बढ़ाने में मदद करेगा।

    CITI ON HCL TECH

    सिटी ने एचसीएल टेक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1295 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि वर्ष की शुरुआत में गैर जरूरी खर्चों पर दबाव देखा गया। ईआर एंड डी बिजनेस के रेवन्यू में दो तिमाहियों में गिरावट देखी गई। क्लाइंट्स की छँटनी और विक्रेताओं पर अधिक असर के परिणामस्वरूप ER&D कारोबार प्रभावित हुआ।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।