आज अक्टूबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा। निफ्टी 18900 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी भी 1% से ज्यादा गिरा। मिडकैप में सबसे तगड़ी गिरावट दिख रही है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने इंटरग्लोब एविएशन पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि कविता जैन ने डीएलएफ पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा राजेश सातपुते ने पोलीकैब पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने सीई इन्फो पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Interglobe Aviation
सच्चितानंद उत्तेकर ने Interglobe Aviation के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 2400 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 75 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 155 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 52 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
कविता जैन ने DLF पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि DLF में 518 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 506/504 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 530 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Polycab
राजेश सातपुते ने Polycab पर बिकवाली करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Polycab में 4862 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 4660 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 4970 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः CE Info
शर्मिला जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से CE Info का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि CE Info के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1924 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 2400/2500 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )