Credit Cards

चढ़ते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Tech Mahindra पर प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 1160 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 23 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 35/40 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 13 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Nov 15, 2023 पर 11:25 AM
Story continues below Advertisement
Emami पर संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 511 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शानदार ग्लोबल संकेतों से भारतीय बाजार जोश में नजर आ रहे हैं। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट उछलकर 19600 के पार निकलता हुआ दिखा। HDFC BANK, इंफोसिस, TCS और रिलायंस जैसे दिग्गजों ने बाजार में रफ्तार भरी। बैंक निफ्टी और मिडकैप शेयरों में भी रौनक नजर आ रही है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने टेक महिंद्रा पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने कोफोर्ज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने टाइटन पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने इमामी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Tech Mahindra

    प्रशांत सावंत ने Tech Mahindra के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 1160 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 23 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 35/40 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 13 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Coforge Future


    सच्चितानंद उत्तेकर ने Coforge पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Coforge में 5250 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 5300/5420 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5157 रुपये पर लगाएं।

    इन 2 शेयरों में दिख रहा है अच्छा ब्रेकआउट, शॉर्ट टर्म में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न

    चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Titan

    प्रकाश गाबा ने Titan पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Titan में 3287 रुपये के स्तर पर खरीदरी करें। इसमें 3325 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3260 रुपये पर लगाएं।

    चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Emami

    संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Emami का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Emami के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 511 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 655 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।