Credit Cards

इन 2 शेयरों में दिख रहा है अच्छा ब्रेकआउट, शॉर्ट टर्म में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न

Bharat Heavy Electricals पर 151 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की राय देते हुए आदित्य गग्गर ने कहा कि स्टॉक ने इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है। औसत से ऊपर वॉल्यूम के साथ इसकी पुष्टि भी हुई है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न के रूप में अपने ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस को भी तोड़ दिया है

अपडेटेड Nov 15, 2023 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
ITD Cementation India पर आदित्य गग्गर ने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी। उनका कहना है कि इसमें 291-344 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    निफ्टी में 26 अक्टूबर को 18,834 का निचला स्तर बनने के बाद एक रिवर्सल देखने को मिला। उसके बाद निफ्टी ऊपर की तरफ एक हायर टॉप हायर बॉटम बनाते हुए कारोबार कर रहा है। इंडेक्स चैनल के मध्य-रेंज पर है और 19,330 की ओर कोई भी करेक्शन इसमें लॉन्ग पोजीशन लेने का एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा। इसकी वजह ये है कि इसमें 19,348 के 21 डीएमए के साथ-साथ एक बुलिश गैप अप एरिया नजर आ रहा है। निफ्टी में नजदीकी रेजिस्टेंस 19,550 पर नजर आ रहा है। दूसरी तरफ 12 शेयरों वाले बैंक निफ्टी ने लगभग निफ्टी की तरह ही राइजिंग चैनल का पैटर्न बनाया है।

    बैंक निफ्टी ने 13 नवंबर को लॉन्ग-लेग्ड डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाकर चैनल के लोअर रेंज को छू लिया। ये ट्रेंड इसमें रिवर्सल का संकेत दे रहा है। इसमें तत्काल मजबूत रेजिस्टेंस ऊपर की तरफ 44,600 पर दिखाई दे रहा है। जबकि नीचे गिरने पर इसमें 43,700-43,560 के जोन में सपोर्ट मिल सकता है।

    PROGRESSIVE SHARES के आदित्य गग्गर के शॉर्ट टर्म में मुनाफा देने के लिए दो हॉट स्टॉक्स


    ITD Cementation India: Buy | LTP: Rs 251 | Stop-Loss: Rs 185 | Target: Rs 291-344 | Return: 16 percent

    PROGRESSIVE SHARES के आदित्य गग्गर ने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी। उन्होंने कहा कि स्टॉक प्राइमरी रूप से अपट्रेंड में है। हाल ही में इसने एक कन्टीन्यूइटी पैटर्न यानी कि बुलिश फ्लैग और पोल फॉर्मेशन पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    इसमें एक मजबूत ADX (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) की रीडिंग एक मजबूत ट्रेंड होने का सुझाव दे ही है। इसके वॉल्यूम में उछाल प्राइस एक्टिविटी की पुष्टि कर रहा है।

    गग्गर ने कहा हम कंपनी को 6-9 महीने की अवधि के लिए 185 रुपये के क्लोजिंग स्टॉप-लॉस के साथ 291-344 रुपये के लक्ष्य पर खरीदारी करने की सलाह देते हैं। इसमें इस अवधि के दौरान 16 प्रतिशत तक रिटर्न देखने को मिल सकता है।

    Bharat Heavy Electricals: Buy | LTP: Rs 136 | Stop-Loss: Rs 124 | Target: 151 | Return: 11 percent

    इस स्टॉक पर बुलिश राय देते हुए आदित्य गग्गर ने कहा कि स्टॉक ने इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है। इसकी पुष्टि औसत से ऊपर वॉल्यूम के साथ हुई है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) ने इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न के रूप में अपने ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस को भी तोड़ दिया है।

    MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस) ने पहले ही एक पॉजिटिव क्रॉसओवर बनाया है। ये वर्तमान अपट्रेंड के विस्तार का भी संकेत दे रहा है। हम इस स्टॉक को 1-2 हफ्ते की अवधि के लिए 124 रुपये के क्लोजिंग स्टॉप-लॉस के साथ 151 रुपये के लक्ष्य पर खरीदारी करने की सलाह देते हैं। इसमें 1-2 हफ्ते में 11 प्रतिशत का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।