Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- TATA CONSUMER PRODUCTS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 355 करोड़ रुपये से बढ़कर 359.2 करोड़ रुपये रहा। जबकि आय 3,363 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,733.8 करोड़ रुपये रही
Top 20 Stocks Today- फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले कच्चे तेल में दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिला। इसका भाव 1% फिसलकर 85 डॉलर के करीब आ गया। वहीं सोना भी 2000 डॉलर के नीचे गिर गया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों के साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA CONSUMER PRODUCTS और BIRLASOFT सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Q2 में कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये। सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 355 करोड़ रुपये से बढ़कर 359.2 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 3,363 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,733.8 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 433.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 537.1 करोड़ रुपये रहा। Q2 में मार्जिन 12.9% से बढ़कर 14.4% रही
2) L&T (Green)
Q2 में कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये। सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 2,229 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,222.6 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 42,763 करोड़ रुपये से बढ़कर 51,024 करोड़ रुपये रही।
3) LUPIN (Green)
मंडीदीप यूनिट 2 प्लांट को US FDA से EIR मिला
4) BAJAJ FINANCE (Green)
प्रोमोटर बजाज फिनसर्व को वॉरंट जारी करने के प्रस्ताव पर आज बोर्ड की बैठक होगी
5) DIXON TECHNOLOGIES (Green)
लैपटॉप, टैबलेट, PC के इंपोर्ट पर प्रतिबंध आज से लागू होगा। सुरक्षा कारणों से इंपोर्ट पर प्रतिबंध आज से लागू होगा। घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबंध लगा
6) JSW ENERGY (Red)
प्रशांत जैन ने ज्वाइंट MD और CEO के पद से इस्तीफा दिया
7) NAVIN FLUORINE (Red)
Q2 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q2 में मुनाफा 58 करोड़ रुपये से बढ़कर 60.6 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 419 करोड़ रुपये से बढ़कर 471.8 करोड़ रुपये रही
8) MOTHERSON SUMI WIRING (Green)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 116.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 155.9 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,835.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,104.6 करोड़ रुपये रही
9) AETHER INDUSTRIES (Green)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 27.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 36.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 140.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 164.2 करोड़ रुपये रही
10) KEI INDUSTRIES (Green)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 107 करोड़ रुपये से बढ़कर 140 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,608 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,947 करोड़ रुपये रही
तिमाही आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 138 करोड़ रुपये से बढ़कर 145 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 1,263 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,310 करोड़ रुपये रही
2- FIVE STAR BUSINESS (Green)
दूसरी तिमाही में आय 360 करोड़ रुपये से बढ़कर 518 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 144 करोड़ रुपये से बढ़कर 199 करोड़ रुपये रहा
3- MAPMYINDIA (Green)
दूसरी तिमाही में मुनाफा 25 करोड़ रुपये से बढ़कर 33 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 76 करोड़ रुपये से बढ़कर 91 करोड़ रुपये रही
4- KAYNES (Green)
दूसरी तिमाही में मुनाफा 21 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 273 करोड़ रुपये से बढ़कर 360 करोड़ रुपये रही
5- PARADEEP PHOSPHATES (Green)
Q2 में आय 3054 करोड़ रुपये से बढ़कर 3683 करोड़ रुपये रही। Q2 में 120 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 89 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ
6- MANKIND (Green)
Q2 में आय 12% बढ़कर 2708 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 21% बढ़कर 511 करोड़ रुपये रहा
7-UPL (Red)
मॉर्गन स्टैनली ने यूपीएल पर रेटिंग घटाकर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसका टारगेट 762 रुपये से घटाकर 590 रुपये तय किया है
8- MAX FINANCIAL (Green)
नोमुरा ने मैक्स फाइनेंशियल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 1050 रुपये तय किया है
9-BHARTI AIRTEL (Green)
सीएलएसए ने भारती एयरटेल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,110 रुपये प्रति शेयर तय किया है
10-DCX Systems (Green)
इस शेयर में आज मोमेंटम नजर आ सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)