Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- MARICO पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये। Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 307 करोड़ रुपये से बढ़कर 360 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंसोलिडेटेड आय 2496 करोड़ रुपये से घटकर 2476 करोड़ रुपये रही
Top 20 Stocks Today- एक दिन में कच्चा तेल करीब 3% लुढ़क गया। कल ब्रेंट का भाव 86 डॉलर के भी नीचे लुढ़क गया। आज ब्रेंट में 87 डॉलर के नीचे कारोबार होता हुआ नजर आया। WTI में 83 डॉलर के नीचे कारोबार होता हुआ दिखाई दिया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MARICO और DCX SYSTEMS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल ने कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया। सिंगूर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मामले में फैसला सुनाया। WBIDC (वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) को 11% ब्याज के साथ 766 करोड़ रुपये भुगतान का आदेश दिया
2) COLGATE-PALMOLIVE (RED)
कंपनी को टैक्स विभाग से 170 करोड़ रुपये का नोटिस मिला। 2021-22 असेसमेंट साल के लिए नोटिस मिला
3) BLUE STAR (Green)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 43 करोड़ रुपये से बढ़कर 70.8 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1582 करोड़ रुपये से बढ़कर 1890 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 86 करोड़ रुपये से बढ़कर 123 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 5.4% से बढ़कर 6.5% रही
4) P&G HYGIENE & HEALTH (Green)
सालाना आधार पर Q2 में आय 1045 करोड़ रुपये से बढ़कर 1138 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 154 करोड़ रुपये से बढ़कर 211 करोड़ रुपये रहा
5) MARICO (Green)
Q2 में कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये। सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 307 करोड़ रुपये से बढ़कर 360 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 2496 करोड़ रुपये से घटकर 2476 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 433 करोड़ रुपये से बढ़कर 497 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 17.3% से बढ़कर 20.1% रही
6) TVS MOTOR (Green)
Q2 में कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए। Q2 में आय 7219 करोड़ रुपये से बढ़कर 8144 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 407 करोड़ रुपये से बढ़कर 537 करोड़ रुपये रहा
7) DCM SHRIRAM (RED)
सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 128 करोड़ रुपये से घटकर 32 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेडेट आय 2740 करोड़ रुपये से घटकर 2708 करोड़ रुपये रही
8) TRIVENI ENGINEERING (Green)
सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 1388 करोड़ रुपये से घटकर 29 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 1472 करोड़ से बढ़कर 1617 करोड़ रुपये रही
9) GMR AIRPORTS (Green)
सालाना आधार पर Q2 में घाटा 197.1 करोड़ रुपये से घटकर 190.4 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,583.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,063.5 करोड़ रुपये रही
10) BAJAJ HINDUSTHAN (Green)
UP पावर कॉर्पोरेशन ने 1361 करोड़ रुपये के बकाए का भुगतान किया
सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 55 करोड़ रुपये से बढ़कर 125.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 206.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 382.6 करोड़ रुपये रही। Q2 में NIM 13% से बढ़कर 14.1% रहा
2-TATA MOTORS DVR (GREEN)
आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल ने कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया। सिंगूर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मामले में फैसला सुनाया। WBIDC (वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) को 11% ब्याज के साथ 766 करोड़ रुपये भुगतान का आदेश दिया
3- DCX SYSTEMS (Green)
Q2 में आय 173 करोड़ रुपये से बढ़कर 309 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 20 करोड़ रुपये रहा
4- APL APOLLO (Green)
सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 203 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 3,969 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,630 करोड़ रुपये रही।
5- VESUVIUS (Green)
Q2 में आय 353 करोड़ रुपये से बढ़कर 413 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 60 करोड़ रुपये रहा
6- LT FOODS (Green)
Q2 में कंपनी ने अब तक के सबसे अच्छे नतीजे पेश किये। Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 65% बढ़कर 157 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 15% बढ़कर 1978 करोड़ रुपये रही
7- MANGALORE CHEM (Green)
Q2 में आय 283 करोड़ रुपये से बढ़कर 1410 करोड़ रुपये रही। Q2 में 32 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 67 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ
8- SIEMENS (Green)
कंपनी में सीमेंस एनर्जी अपनी हिस्सेदारी घटा सकती है। पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए कुछ हिस्सा बिक्री संभव है
9- PETRONET LNG (Red)
बोर्ड ने 20,685 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी। कंपनी गुजरात के दाहेज में पेट्रोकेमिकल प्लांट लगाएगी। Q2 में आय 11656 करोड़ रुपये से बढ़कर 12532 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 819 करोड़ रुपये से बढ़कर 855 करोड़ रुपये रहा
10- GE Shipping (Red)
कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे। लिहाजा आज शेयर में दबाव नजर आ सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)