Varun Beverages का शेयर छू सकता है ₹1840 का मार्क! BofA सिक्योरिटीज को दिख रहा खरीदारी का मौका

Varun Beverages Stock Price: अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 28.66 प्रतिशत बढ़कर 7333.67 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 5699.7 करोड़ रुपये था। ​जून 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25.5 प्रतिशत बढ़कर 1261.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1005.4 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Aug 21, 2024 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
Varun Beverages के शेयर 8 नवंबर 2016 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे।

Varun Beverages Share Price: बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (BofA सिक्योरिटीज) का मानना है कि वरुण बेवरेजेज के शेयर में खरीद का मौका है। इसे देखते हुए BofA सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 1,840 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह टारगेट प्राइस बीएसई पर 21 अगस्त को शेयर के बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है। वरुण बेवरेजेज, PepsiCo के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर्स में से एक है।

21 अगस्त को इसके शेयर में 3 प्रतिशत का उछाल दिखा। शेयर सुबह बढ़त के साथ ​बीएसई पर 1512.95 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत तक चढ़ा और 1553 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1544.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये है।

Varun Beverages के बिजनेस फंडामेंटल्स मजबूत


BofA सिक्योरिटीज का कहना है कि वरुण बेवरेजेज के शेयर की कीमत में हाल ही में आई गिरावट के बावजूद, कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं, जो खरीदारी के लिए बेहतर अवसर प्रस्तुत कर रहे हैं। कंपनी का बिजनेस मोमेंटम स्वस्थ बना हुआ है। इसके साथ ही BoFA सिक्योरिटीज ने डिस्ट्रीब्यूशन एक्सपेंशन, और डेयरी बेवरेजेज और एनर्जी/स्पोर्ट्स ड्रिंक्स जैसे नए प्रोडक्ट्स की शुरूआत से संभावित ग्रोथ की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज फर्म दक्षिण अफ्रीका और कांगो जैसे नए क्षेत्रों में भी विकास के अवसर देखती है।

PNB Housing Finance में ब्लॉक डील के जरिए बिकी 5% हिस्सेदारी, शेयर 10% तक उछला

लिस्टिंग से अब तक 2153% का रिटर्न

वरुण बेवरेजेज के शेयर 8 नवंबर 2016 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग डे पर बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस 68.55 रुपये था। तब से अब तक शेयरधारकों को 2153 प्रतिशत रिटर्न मिल चुका है। एक साल में शेयर की कीमत 72 प्रतिशत चढ़ी है।

अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने के दौरान वरुण बेवरेजेज ने वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरहोल्डर्स को 1.25 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। इसके अलावा वरुण बेवरेजेज ने स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दी थी। इसके तहत 5 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर में तोड़ने की घोषणा की गई थी।

Cyient DLM में ब्लॉक डील के जरिए बिके 1 करोड़ से ज्यादा शेयर, कीमत 3% तक गिरी

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 21, 2024 1:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।