Cyient DLM में ब्लॉक डील के जरिए बिके 1 करोड़ से ज्यादा शेयर, कीमत 1% गिरी

Cyient DLM Stock Price: पिछले एक साल में Cyient DLM का शेयर 40 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 6100 करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 257.89 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 10.67 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 1,191.87 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 61.20 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Aug 21, 2024 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
प्रमोटर कंपनी Cyient के शेयर में तेजी है।

Cyient DLM Share Price: 21 अगस्त को एक ब्लॉक डील में Cyient DLM की 14.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई। कहा जा रहा है कि कंपनी की प्रमोटर आईटी फर्म Cyient इस लेन-देन में सेलर है। Cyient DLM के लगभग 1.2 करोड़ शेयर 766 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचे गए। कुल लेन-देन की वैल्यू 883.20 करोड़ रुपये रही।

मनीकंट्रोल तुरंत लेन-देन में शामिल पक्षों का पता नहीं लगा सका, लेकिन प्रमोटर Cyient ने घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने ब्लॉक डील के जरिए सहायक कंपनी Cyient DLM में 14.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री को हरी झंडी दे दी है।

Cyient DLM के शेयर में गिरावट 


ब्लॉक डील के बाद Cyient DLM के शेयर में गिरावट है। बीएसई पर शेयर सुबह लाल निशान में 766.50 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 3.3 प्रतिशत तक लुढ़का और 762.10 के लो तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 776.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी में प्रमोटर के पास 66.66 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं Cyient के शेयर में 4% तेजी है।

Tata Group की कंपनियों के लिए आई खुशखबरी! S&P ने बढ़ाई रेटिंग, आउटलुक भी किया अपग्रेड

हिस्सेदारी बिक्री से हासिल आय का कैसे होगा इस्तेमाल

Cyient ने यह भी खुलासा किया कि हिस्सेदारी बिक्री से हासिल आय का इस्तेमाल पूंजीगत जरूरतों और कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। Cyient ने कहा, "हमारा इरादा प्रस्तावित लेनदेन से प्राप्त पैसे को कंपनी की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए एलोकेट करना है, जिसमें विकास को बढ़ावा देने के लिए हमारे हाल ही में लॉन्च किए गए सेमीकंडक्टर कारोबार में प्रमुख निवेश, विभिन्न ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक निवेश और कंपनी के कर्ज की अदायगी शामिल है।"

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन Cyient की Cyient DLM में हिस्सेदारी बेचने की योजना से इंप्रेस्ड है। ब्रोकरेज फर्म के अनुमसार, Cyient के डीईटी व्यवसाय (सेमीकंडक्टर वर्टिकल) पर जून के अंत तक 4.7 करोड़ डॉलर का कर्ज था। जेपी मॉर्गन का मानना है कि हिस्सेदारी बिक्री से हासिल आय का इस्तेमाल करके इसे आंशिक रूप से चुकाया जा सकता है। ब्रोकरेज ने Cyient के शेयर के लिए 2,100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'ओवरवेट' कॉल दी है।

Broach Lifecare IPO Listing: 90% प्रीमियम पर एंट्री के बाद अपर सर्किट, Maple Hospitals ने कर दिए पैसे डबल

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।