Yes Bank Stock: यस बैंक के शेयर को 5 साल करें होल्ड, 100 रुपये तक जाएगा भाव!

Yes Bank Share Price: यस बैंक का शेयर और भाव 100 रुपये पर। सुनने में यह किसी सपने जैसा लगता है। हालांकि जाने-माने एनालिस्ट प्रकाश गाबा का मानना है कि अगले 5 साल में यह सपना हकीकत बनने वाला है। यानी यस बैंक का शेयर अगले 5 साल में 100 रुपये के ऊपर जा सकते हैं। उन्होंने लंबी अवधि के लिहाज से इस शेयर को अच्छा दांव बताया है

अपडेटेड Dec 13, 2023 पर 9:14 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank Shares: यस बैंक को कवर करने वाले 13 एनालिस्ट्स में से किसी ने भी इसे Buy रेटिंग नहीं दी है

Yes Bank Stock Price: यस बैंक का शेयर और भाव 100 रुपये। यह सुनने में किसी सपने जैसा लगता है। हालांकि जाने-माने एनालिस्ट प्रकाश गाबा का मानना है कि अगले 5 साल में यह सपना हकीकत बनने वाला है। यानी यस बैंक के शेयर अगले 5 साल में 100 रुपये के ऊपर जा सकते हैं। उन्होंने लंबी अवधि के लिहाज से इस शेयर को अच्छा दांव बताया है। यस बैंक में कई निवेशक सालों से फंसे है। ऐसे में इस स्टॉक में बड़ी तेजी उन्हें काफी राहत पहुंचाएगी। वहीं नए निवेशकों के पास इससे करीब 4-5 गुना रिटर्न पाने मौका होगा।

स्टॉक मार्केट में प्रकाश गाबा एक जानेमाने नाम हैं। वह SEBI के साथ रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट हैं। साथ ही वह एक सर्टिफाइड टेक्निकल ट्रेडर भी है। गाबा के पास स्टॉक मार्केट में करीब 25 सालों को अनुभव हैं और आप उन्हें अक्सर हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC आवाज और CNBC TV-18 पर अपना नजरिया रखते देखते होंगे। CNBC आवाज के ही एक शो में एक यूजर्स ने इनसे यस बैंक पर राय जाननी चाही। यूजर्स का सवाल था यस बैंक के स्टॉक होल्ड करना चाहिए या फिर इससे निकल जाना चाहिए? वहीं अगर होल्ड करते हैं तो फिर इसके लिए टारगेट प्राइस क्या होना चाहिए?

बेस बना रहा यस बैंक का शेयर

इस पर प्रकाश गाबा ने अपनी दिलचस्प राय रखी। उन्होंने कहा कि यस बैंक का शेयर फिलहाल बेस बना रहा है। कई बार बेस बनाने में लंबा वक्त लगता है। ये बेस बन रहा है 21 रुपये के आसपास। गाबा ने कहा कि उनकी तरफ से यस बैंक का शेयर पर अगले 5 साल के लिए होल्ड की सलाह रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर यह शेयर 29 रुपये के स्तर को पार कर लेता है और मंथली बेसिस पर इस स्तर से ऊपर बंद होता है, तो फिर माना जाएगा कि यह शेयर बाटमआउट हो चुका है।


गाबा ने कहा कि इसके बाद यस बैंक के लिए अगला टारगेट 100 रुपये का होगा, लेकिन 5 साल के लक्ष्य के साथ। अगर ऐसा हुआ, तो यस बैंक का शेयर अगले 5 सालों में निवेशकों को 400% का मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है। बशर्ते कि निवेशक के पास लंबी अवधि तक इसको होल्ड करने की धैर्य और क्षमता हो।

यह भी पढ़ें- NMDC के शेयर में पैसा लगाएं या नहीं? क्या है ब्रोकरेज की राय और रेटिंग

बाकी एनालिस्ट की क्या है राय?

बाकी एनालिस्ट्स की बात करें तो, यस बैंक के शेयर को अभी जो करीब 13 ब्रोकरेज फर्म या एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं, उसमें से किसी का भी नजरिया अगले एक साल के बुलिश नहीं है। मनीकंट्रोल की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, 13 में से 5 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को बेचने यानी Sell करने की रेटिंग दी है। वहीं 4 ने इस अंडरपरफॉर्म और बाकी 4 ने होल्ड करने की सलाह दी है। इन 13 में से किसी भी एनालिस्ट्स का इस स्टॉक पर बाय रेटिंग नहीं है।

साल 2023 में सपाट रिटर्न

यस बैंक स्टॉक के परफॉर्मेंस की बात करें तो आज यह शेयर एनएसई पर 21.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। साल 2023 में इसका रिटर्न सपाट रहा है। इस दौरान इसके शेयरों का भाव 14 से 24 रुपये के बीच में घूमा है। टेक्निकल चार्ट पर स्टॉक में बुलिश मोमेंटम हैं क्योंकि यह अपने शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म तीनों मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि इसकी कमजोर वित्तीय सेहत निवेशकों को लंबी अवधि के लिए दांव लगाने से रोक रही है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।