Crypto Market भारी गिरावट से बेहाल, Bitcoin और Ethereum 7% तक कमजोर, जानिए दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की हालत

कॉइनमार्केटकैप डाटा (CoinMarketCap data) के मुताबिक, 24 घंटों में सुबह 8 बजे तक क्रिप्टोकरेंसी की ग्लोबल मार्केट कैप 4.87 फीसदी घटकर 1.21 लाख करोड़ डॉलर रह गई

अपडेटेड Jun 07, 2022 पर 10:20 AM
Story continues below Advertisement
बिटकॉइन (Bitcoin) 4.84 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 29,380 डॉलर पर ट्रेड कर रही है

Cryptocurrency Markets :  पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट भारी गिरावट से बेहाल हो गया है। कॉइनमार्केटकैप डाटा (CoinMarketCap data) के मुताबिक, 24 घंटों में सुबह 8 बजे तक क्रिप्टोकरेंसी की ग्लोबल मार्केट कैप 4.87 फीसदी घटकर 1.21 लाख करोड़ डॉलर रह गई।

बिटकॉइन (Bitcoin) 4.84 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 29,380 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।

इथेरियम 6.83 फीसदी कमजोर


इथेरियम ( Ethereum) में भी भारी गिरावट बनी हुई है, जो 6.83 फीसदी कमजोरी के साथ 1,731 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।

यूएसडीटी तेथेर (USDT Tether) में पिछले 24 घंटों में 0.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं यूएसडीसी (USDC) स्टेबलकॉइन में 0.05 फीसदी की मजबूती रही और यह 1 डॉलर के स्तर पर बना हुआ है। वहीं बीएनबी टोकन ((BNB token) में 7.44 फीसदी की तगड़ी गिरावट बनी हुई है।

Ethanol Blending पर जोश में सरकार, 5 महीने पहले हासिल किया 10% का लक्ष्य, 20% के लिए घटाए 5 साल

सोलाना में 4.39 फीसदी की गिरावट

सोलाना (Solana) में पिछले 24 घंटों के दौरान 4.39 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। XRP Ripple में भी गिरावट रही, जो 4.14 फीसदी कमजोर हो चुकी है। एडीए टोकन (ADA token) 2.54 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। डोगकॉइन (Dogecoin) में 4.60 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस पर लगा बड़ा आरोप

कुल मिलाकर, सभी बड़े टोकन में पिछले 24 घंटों के दौरान गिरावट देखने को मिली है। आज सुबह क्रिप्टो वर्ल्ड की सबसे बड़ी खबर यह रही कि क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस (Binance) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए। ये आरोप रॉयटर्स की एक खोजी रिपोर्ट से सामने आए।

EPFO: 8.10% की दर से जमा होगा PF का ब्याज, जानें पीएफ का बैलेंस जानने का तरीका

Binance के सीईओ और फाउंडर Changpeng Zhao ने ऐसे सभी आरोपों को खारिज किया है। इस रिपोर्ट के बाद अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने बाइनैंस विशेष रूप से बीएनबी टोकन आईसीओ के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 07, 2022 10:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।