Credit Cards

कौनसी सरकारी सेविंग स्कीम पर मिलता है सबसे ज्यादा ब्याज, यहां जानें इंटरेस्ट रेट

Saving Scheme: देश में निवेश के कई ऑप्शन हैं लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे ऑप्शन तलाशते हैं जिसमें ज्यादा रिटर्न के साथ पैसा भी सेफ रहे। ऐसे में ऑप्शन में बैंक एफडी, पोस्ट ऑफिस एफडी, PPF, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम आदि आते हैं

अपडेटेड Feb 18, 2024 पर 7:00 AM
Story continues below Advertisement
लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे ऑप्शन तलाशते हैं जिसमें ज्यादा रिटर्न के साथ पैसा भी सेफ रहे।

Saving Scheme: देश में निवेश के कई ऑप्शन हैं लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे ऑप्शन तलाशते हैं जिसमें ज्यादा रिटर्न के साथ पैसा भी सेफ रहे। ऐसे में ऑप्शन में बैंक एफडी, पोस्ट ऑफिस एफडी, PPF, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम आदि आते हैं। अगर ब्याज दरों की बात करें तो सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 8.2 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है। बैंक एफडी पर अधिकतम 7.75 प्रतिशत मिल रहा है। पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज की दर से ब्याज मिलता है। यहां जानते हैं कि आपके निवेश के लिए क्या बेस्ट है।

बैंक FD

बड़े बैंकों में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) एफडी पर अधिकतम 7.75 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। एसबीआई (SBI) एफडी पर सालाना 7.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है।


स्मॉल सेविंग स्कीम

स्मॉल सेविंग स्कीम नागरिकों को नियमित रूप से सेविंग करने के लिए प्रेरित करता है। सेविंग स्कीम, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और मंथली इनकम स्कीम। सेविंग स्कीम में 1 से 3 साल की जमा योजना, 5 साल की आरडी शामिल है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) जैसे बचत प्रमाणपत्र भी शामिल हैं। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम शामिल है। सरकार छोटी बचत योजनाओं पर 4 फीसदी से लेकर 8.2 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

स्मॉल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट

सेविंग अकाउंट - 4 प्रतिशत

1 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी - 6.9 प्रतिशत

2 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी - 7.0 प्रतिशत

3 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी - 7 प्रतिशत

5 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी: 7.5 प्रतिशत

5 साल की RD: 6.5 प्रतिशत

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC): 7.7 प्रतिशत

किसान विकास पत्र: 7.5 प्रतिशत (115 महीने में मैच्योर होगा)

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड: 7.1 प्रतिशत

सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samridhi Yojna) : 8.2 प्रतिशत

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) : 8.2 प्रतिशत

मंथली इनकम स्कीम : 7.4 प्रतिशत

Upcoming IPO: अगले हफ्ते फिर कमाई का मौका, 3 कंपनियों के खुलेंगे IPO, विभोर स्टील की होगी लिस्टिंग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।