IPOs Next Week: आईपीओ निवेशकों के लिए अगला हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है। कम से कम 3 कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते खुलने के लिए तैयार हैं। ये आईपीओ निवेशकों के लिए कमाई का मौका साबित हो सकते हैं। इसमें से 2 आईपीओ मेनबोर्ड रूट के जरिए लॉन्च होगा, जबकि एक एसएमई आईपीओ है। इसके अलावा अगले हफ्ते 20 फरवरी को विभोर स्टील ट्यूब्स (Vibhor Steel Tubes) की लिस्टिंग भी हैं। जिन निवेशकों ने विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ के लिए बोली लगाई थी, उनकी लिस्टिंग पर करीबी नजर रहेगी। अगले हफ्ते खुलने वाले तीनों आईपीओ के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
1. जूनिपर होटल्स (Juniper Hotels)
लग्जरी होटल बनाने वाली जूनिपर होटल्स (Juniper Hotels) का आईपीओ 21 से 23 फरवरी के बीच खुला रहेगा। जूनिपर होटल्स के इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे यानी कि मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयर नहीं बेचेंगे। हयात (Hyatt) चेन की कुछ प्रॉपर्टीज चलाने वाली जुनिपर होटल्स ने 1800 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 342-360 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है। शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
2. जीपीटी हेल्थकेयर (GPT Healthcare)
जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड का आईपीओ 22 फरवरी से बोली के खुलने वाला है। यह कंपनी ILS हॉस्पिटल ब्रांड के तहत मीडियम साइज के मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल चलाती है। एंकर निवेशक के लिए यह आईपीओ एक दिन पहले 21 फरवरी को खुलेगा। आईपीओ के बंद होने की तारीख 26 फरवरी है। आईपीओ में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्राइवेट इक्विटी फर्म BanyanTree Growth Capital II की ओर से 2.6 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। शेयरों की लिस्टिंग 29 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर होगी।
विभोर स्टील ट्यूब्स की 20 फरवरी को लिस्टिंग
विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ आखिरी दिन तक 298.86 गुना सब्सक्राइब हुआ। सभी कैटेगरी में इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसे कुल 107 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 35.92 लाख शेयर हैं। आईपीओ के लिए 141-151 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया था। अब 20 फरवरी को लिस्टिंग के बाद पता चलेगा कि इस आईपीओ ने निवेशकों को कितना लाभ कराया।