आधार कार्ड

आधार कार्ड कैसे हासिल करें
PAN से आधार को कैसे लिंक करें
पढ़िए पूरी डिटेल

आपके पास आधार क्यों होना चाहिए?

UIDAI यानि यूनीक ऑथेंटिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया 12 अंक वाली आईडी देते हैं जो किसी की पहचान और एड्रेस का सबूत होते हैं। आधार एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसका इस्तेमाल बैंक खाता खोलने, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने, गैस या फोन कनेक्शन के लिए, संपत्ति खरीदने, निवेश करने और सरकारी सब्सिडी लेने में काम आता है।

aadhar eligible

किन लोगों को मिलता है आधार?

आधार नंबर सभी भारतीयों को मिल सकता है। नाबालिग हो या 18 साल से कम उम्र के लोग भी अपने माता-पिता और पते की जानकारी देकर आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। नवजात शिशु भी आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन जैसे ही उनकी उम्र 5 से 15 साल के बीच होती है तो उनका बायोमेट्रिक्स कराना होगा। अगर कोई NRI है तो वह पासपोर्ट की जानकारी देकर आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आधार के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी ?

  • पासपोर्ट
  • NREGA जॉब कार्ड
  • किसान पासबुक
  • पेंशनभोगियों का फोटो पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • ECHS/CGHS फोटो कार्ड
  • वोटर आई कार्ड
  • सरकार की तरफ से जारी फोटो पहचान पत्र
  • डाक विभाग की तरफ से जारी नाम और तस्वीरों वाला एड्रेस कार्ड
  • पैन कार्ड
adhar document

आधार के लिए एड्रेस प्रूफ के तौर पर क्या दे सकते हैं?

  • बैंक स्टेटमेंट
  • सरकार या सरकारी कंपनी की तरफ से जारी फोटो पहचान पत्र
  • डाक विभाग की तरफ से जारी नाम और तस्वीरों वाला एड्रेस कार्ड
  • मान्यता प्राप्त किसी शैक्षणिक संस्थान की तरफ से साइन किया गया लेटर हेड जिस पर फोटो और साइन हो
  • प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद (एक वर्ष से ज्यादा पुराना नहीं होनी चाहिए)
  • गैस कनेक्शन बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
  • पासबुक
  • गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • क्रेडिट स्कोर

आधार के लिए Age Proof के तौर पर क्या दे सकते हैं?

  • आप जमा कर सकते हैं:
  • पासपोर्ट
  • PAN कार्ड
  • दसवीं की मार्कशीट
  • SSC सर्टिफिकेट
  • राज्य/केंद्र की तरफ से जारी पेंशन पेमेंट ऑर्डर
adhar document

आधार कार्ड एप्लिकेंट के साथ अपना रिलेशनशिप बताने के लिए किस तरह के डॉक्यूमेंट्स दिए जा सकते हैं

  • आप जमा कर सकते हैं:
  • PDS कार्ड
  • राज्य या केंद्र सरकार की तरफ से जारी फैमिली एनटाइटलमेंट डॉक्यूमेंट्स
  • MNREGA का जॉब कार्ड
  • नगरपालिका की तरफ से जारी बर्थ सर्टिफिकेट या पासपोर्ट

आधार एप्लिकेशन के लिए अगर जरूरी डॉक्यूमेंट्स ना हों तो क्या करें?

अगर आपके पास डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं तो परिवार का मुखिया उस शख्स के साथ अपने रिलेशन से जुड़ा कोई डॉक्यूमेंट्स जमा कर सकते हैं। आवेदक इसके लिए रजिस्ट्रार की तरफ से वेरिफाइड इंट्रोड्यूशर की मदद भी ले सकता है। आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर इंट्रोड्यूशर मौजूद होते हैं।

सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ आधार के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आप किसी भी ऑथराइज्ड आधार एनरॉलमेंट सेंटर या परमानेंट एनरॉलमेंट सेंटर पर आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा?
  • Step 1: सबसे पहले नजदीकी आधार एनरॉलमेंट सेंटर का पता लगाएं।
  • Step 2: एप्लिकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स जमा करें।
  • Step 3: बायोमीट्रिक जमा करके एकनॉलेजमेंट हासिल करें।
  • Step 4: इसके बाद UIDAI वेबसाइट पर अपने आधार एप्लिकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए एकनॉलेजमेंट लेटर पर मौजूद एनरॉलमेंट आईडी डालना होगा।
enroll adhar

आधार कार्ड की वैलिडिटी कितनी होती है?

आधार कार्ड की वैलिडिटी लाइफ टाइम होती है। आधार कार्ड की वैलिडिटी खत्म हो रही है..ऐसे दावे करने वाले फर्जीवाड़े से दूर रहें।

क्या टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए PAN को आधार से जोड़ना जरूरी है?

नए फाइनेंस एक्ट के तहत PAN को आधार से जोड़ना अनिवार्य है।

आधार से PAN को कैसे जोड़ सकते हैं?

  • Step 1: सबसे पहले E-Filing पोर्टल पर जाएं
  • Step 2: नेविगेशन के लेफ्ट साइड 'लिंक आधार' पर क्लिक करें
  • Step 3: PAN और आधार डिटेल सबमिट करें
  • Step 4: इसके बाद आपके पास एक मेसेज आएगा कि आपका आधार-PAN लिंक का रिक्वेस्ट UIDAI को भेज दिया गया है।
how to link pan

अगर आधार कार्ड खो जाए तो क्या करें?

आधार कार्ड खो जाने पर आप UIDAI वेबसाइट से e-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप एनरोलमेंट सेंटर से भी प्रिंट ले सकते हैं

बिना एड्रेस प्रूफ के आधार में पता कैसे बदल सकते हैं?

अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ नहीं है तो आप एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए भी आधार में अपना पता बदलवा सकते हैं।

अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें?

अगर आप अपने बैंक अकाउंट से आधार को लिंक करते हैं तो सरकारी योजनाओं का फायदा आपको आसानी से मिल सकता है। आप इंटरनेट बैंकिंग के साथ ही बैंक जाकर भी अपने अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

राशन कार्ड से आधार नंबर को कैसे लिंक करें?

अपने नजदीकी पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम्स (PDS) सेंटर जाकर राशन कार्ड से आधार को लिंक करा सकते हैं।

how to link pan

EPF अकाउंट से आधार नंबर को कैसे लिंक करें?

अपने एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड (EPF) अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए EPFO पोर्टल पर जाएं और आसान प्रोसेस से यह काम पूरा करें।

आधार एनरोलमेंट या करेक्शन फॉर्म कैसे भरे?

अपने सभी डॉक्यूमेंट एकसाथ जमा करके आप आधार एनरोलमेंट या करेक्शन फॉर्म भर सकते हैं।

आधार कार्ड न्यूज़

आधार कार्ड से जुड़े सवाल,

जवाब

faq
आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। यह देश के नागरिकों के पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के तौर पर काम करता है। आधार में 12 अंकों का यूनीक कोड है, जो Unique Identification Authority of India यानि UIDAI) की तरफ से जारी किया जाता है। आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, उसकी जन्मतिथि, बायोमेट्रिक डेटा, फोटो ग्राफ, पता आदि जैसी तमाम जानकारी होती है। यह आधार कार्ड जीवन भर के लिए वैलिड रहता है।
आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है लिहाजा इसे दुरुस्त रखना बहुत जरूरी है। फोटो बदलवाने के लिए सबसे पहले सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबासइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा। फिर आपको Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार एनरोलमेंट/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म को ठीक से भरकर आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर में जमा कराना होगा।
आधार एनरोलमेंट सेंटर में आपको फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ दोबारा लिया जाएगा। आधार से जुड़ी जानकारी के अपडेट कराने के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी। आपकी नई फोटो जैसे ही अपडेट हो जाएगी आपको एक URN या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर मिलेगा। इस नंबर के जरिए आप अपने एप्लीकेशन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं। नई पिक्‍चर के साथ आपको नया आधार कार्ड करीब 90 दिनों में मिल जाएगा।
आधार कार्ड (Aadhaar card) आज के वक्त में सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेजों में से एक है। लगभग हर एक जरूरी काम में आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है। फिर चाहे वह किसी सरकारी योजना का फायदा उठाना हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर कोई और सरकारी काम हो। आधार कार्ड लगभग हर जगह आधार कार्ड इस्तेमाल में लाया है। ऐसे में आपके आधार कार्ड की सुरक्षा भी बेहद ज्यादा अहम हो जाती है। साथ ही आपको यह जानना भी जरूरी है कि अगर आपका आधार कार्ड कभी खो जाता है तो आपको क्या करना है?
No, multiple Aadhaar cards for one person are not allowedअगर कभी आपका फिजिकल आधार कार्ड (Aadhaar Card) खो जाता है तो आप इसकी शिकायत या रिपोर्ट टोल-फ्री नंबर 1947 पर या इसके आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते हैं। इससे आके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं हो पाएगा। इस वक्त ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं काफी ज्यादा तेजी से बढ़ी हैं। आधार कार्ड में आपकी निजी जानकारियां शामिल होती हैं। जिसका गलत इस्तेमाल करके आपको पैसों का चूना भी लगाया जा सकता है।.
आपको कभी भी अपने आधार कार्ड को किसी भी अंजान या अजनबी व्यक्ति के साथ साझा करने से बचना चाहिए। साथ ही आपको अपने आधार नंबर को किसी पब्लिक कंप्यूटर पर भी दर्ज करने से बचने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आप कुछ तरीकों को फॉलो करके इसे दोबारा से हासिल कर सकते हैं।
अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप उसे https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाकर दोबारा से हासिल कर सकते हैं। यूजर्स 1947 पर कॉल कर सकते हैं जहां सेंटर पर मौजूद एजेंट आपकी EID नंबर हासिल करने में सहायता करेगा। आप इस IED का इस्तेमाल रेजिडेंट पोर्टल - ई-आधार से अपना ई-आधार डाउनलोड करने के लिए भी कर सकते हैं। अगर आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप क्लिक करके अपना EID या आधार पा सकते हैं।
आधार कार्ड से जुड़ी हर सर्विस के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है। इस OTP के बिना आप किसी भी सर्विस का फायदा नहीं ले पाएंगे। अगर आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बंद हो चुका है तो आपके पास OTP नहीं आ पाएगा। इसलिए ये जरूरी है कि आधार कार्ड से नया मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड रहना चाहिए।
आधार कार्ड (Aadhaar Card) में मोबाइल नंबर अपडेट करने का काम ऑफलाइन तरीके से किया जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा। इसके बाद आपको वहां पर आधार अपडेशन या फिर करेक्शन फॉर्म दिया जाएगा। इसके बाद आधार कार्ड सेंटर पर मौजूद एग्जीक्यूटिव आपका फॉर्म जमा कर लेगा। हालांकि अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये की फीस भी देनी होगी। इसके बाद आपको एक स्लिप भी दे दी जाएगी। जिसमें आपका अपडेट रिक्वेस्ट नंबर भी शामिल होगा। इसके जरिए आप अपने रिक्वेस्ट को ट्रैक भी कर सकते हैं।
आधार कार्ड में डिजिटल साइन करना काफी जरूरी है। क्योंकि इसके बिना आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी कामों में नहीं किया जा सकता है। इसीलिए पहले अपने आधार में डिजिटल सिग्नेचर को वेरिफाई करना जरूरी है। यह सिग्नेचर पूरी तरह से वैलिड माना जाएगा। आधार कार्ड का डिजिटल सिग्नेचर UIDAI की तरफ से पूरी तरह से मान्य है।

आपका पैसा