अगर इस बार आपने अपने खेत में आलू की फसल लगाई है, तो अब सतर्क रहने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही आपकी महीनों की मेहनत पर पानी फेर सकती है। आलू की खेती किसानों के लिए आय का एक अहम स्रोत मानी जाती है, लेकिन इसमें लगने वाली कुछ गंभीर बीमारियां पूरी फसल को नुकसान पहुंचा सकती हैं। कई बार किसान शुरुआत में लक्षणों को हल्के में ले लेते हैं, जिसका खामियाजा बाद में भारी नुकसान के रूप में भुगतना पड़ता है। झुलसा, स्कर्फ और विषाणु रोग जैसी समस्याएं आलू की पैदावार और गुणवत्ता दोनों को प्रभावित करती हैं। अगर इन रोगों की समय रहते पहचान न की जाए और सही उपाय न अपनाए जाएं, तो उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है।
