MSP of kharif crops : किसानों को आज मोदी सरकार से तोहफा मिला है। कैबिनेट में आज खरीफ फसलों की MSP बढ़ाने का फैसला लिया है। CNBC AWAAZ को सूत्रों के हवाले से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक 13 फसलों की MSP में बढ़ोतरी की गई है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में आज MSP पर अहम फैसला लिया गया है। खरीफ फसलों की MSP बढ़ाने का फैसला हो गया है। मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए MSP बढ़ाने का प्रस्ताव पास हो गया ।
सूत्रों के हवाले से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक करीब 13 फसलों की MSP में बढ़ोतरी हुई है। धान, दलहन, तिलहन और कॉटन का MSP बढ़ गया है। किसानों को लोन पर ब्याज में छूट देने वाली स्कीम भी जारी रहंगी। कारोबारी साल 2025-26 के लिए इस स्कीम में जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार दोपहर 3 बजे इस फैसले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें विस्तार से जानकारी दी जाएगी। सरकार के इस फैसले का मकसद किसानों की आय बढ़ाना और उन्हें फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना है। खरीफ सीजन की MSP में यह बढ़ोतरी ऐसे समय पर की गई है जब देशभर में खेती-किसानी को लेकर चर्चा गर्म है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबंधित मंत्री MSP में इजाफे की दर और हर फसल पर मिलने वाली नई दरों की जानकारी दे सकते हैं।
न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी किसानों को दी जाने वाले एक गारंटी की तरह होती है, जिसमें तय किया जाता है कि बाजार में किसानों की फसल किस दाम पर बिकेगी। दरअसल, फसल की बुआई के दौरान ही फसलों की कीमत तय कर दी जाती है और यह तय कीमत से कम में बाजारों में नहीं बिकती है। एमएसपी तय होने के बाद बाजार में फसलों की कीमत गिरने के बाद भी सरकार किसानों को तय कीमत पर ही फसलें खरीदती है। सरल शब्दों में कहें, तो एमएसपी का उद्देश्य फसल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच किसानों को नुकसान से बचाना है।