Kitchen Garden Tips: तपती गर्मी में भी हरे-भरे रहेंगे आपके पौधे, बस जड़ों में डालें ये खास लिक्विड

Kitchen Garden Tips: गर्मियों में गार्डन की खूबसूरती फीकी पड़ने लगती है, क्योंकि तेज धूप और बढ़ते तापमान से पौधे मुरझाने लगते हैं और कई तो सूखकर खत्म हो जाते हैं। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि हरियाली को कैसे बचाया जाए, ताकि बगीचा पूरे सीजन हरा-भरा और ताजगी से भरपूर बना रहे

अपडेटेड Mar 31, 2025 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
Kitchen Garden Tips : गर्मी में पौधों को हरा-भरा रखने के लिए ठंडी खाद का उपयोग करें

अगर आप भी बागवानी के शौकीन हैं, तो गर्मियों का मौसम आपके लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होता। जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ती है, वैसे-वैसे गमले और गार्डन में लगे खूबसूरत पौधे मुरझाने लगते हैं। तेज धूप और बढ़ता तापमान कई पौधों को सुखा देता है, जिससे उनका विकास रुक जाता है या वे पूरी तरह नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में हर बागवान के मन में एक ही सवाल उठता है – गर्मियों में पौधों को कैसे सुरक्षित रखें? हरी-भरी बगिया किसी भी घर की सुंदरता में चार चांद लगा देती है, लेकिन अगर सही देखभाल न की जाए, तो यह हरियाली चंद दिनों में गायब हो सकती है। कई लोग ग्रीन शेड या ज्यादा पानी देकर पौधों को बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह उपाय हमेशा कारगर नहीं होते।

पौधों को गर्मी से बचाने के लिए कुछ खास जैविक उपाय अपनाने होंगे, जिससे न सिर्फ उनकी नमी बरकरार रहेगी, बल्कि वे सेहतमंद भी बने रहेंगे। आइए जानते हैं वे कौन-कौन से आसान और असरदार उपाय हैं, जो आपके गार्डन को तपती गर्मी में भी तरोताजा बनाए रखेंगे।

गर्मी से बचाने के लिए करें ये उपाय


एसबीवीपी इंटर कॉलेज, शिवगढ़ के गृह विज्ञान प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया अनुसार, बढ़ते तापमान से बचाने के लिए कई लोग ग्रीन शेड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये पर्याप्त नहीं होता। पौधों को ठंडक देने के लिए सिंचाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही, घर पर ही ठंडी खाद तैयार कर उसका उपयोग करने से भी पौधों पर गर्मी का असर कम किया जा सकता है।

हरी खाद क्या होती है?

हरी खाद जैविक उर्वरक का एक बेहतरीन विकल्प है, जो पौधों को नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम, जिंक, तांबा, मैगनीज और लोहे जैसे पोषक तत्व प्रदान करती है। ये पौधों को हरा-भरा बनाए रखने के साथ मिट्टी की उर्वरता भी बढ़ाती है।

घर पर बनाएं ठंडी खाद

सूखी पत्तियों से जैविक खाद

पौधों की सूखी पत्तियों को इकट्ठा करके जैविक खाद तैयार करें और इसे गमले की मिट्टी पर डालें। इससे मिट्टी की नमी बरकरार रहती है और जड़ों को ज्यादा समय तक ठंडक मिलती है।

गोबर खाद का घोल

100 ग्राम गोबर को 5 लीटर पानी में मिलाकर दो दिन तक छोड़ दें। इसके बाद इसे पौधों में खाद के रूप में डालें। ये पौधों को पोषण देने के साथ मिट्टी की गुणवत्ता भी सुधारता है।

किचन वेस्ट से कंपोस्ट खाद

घर की रसोई में बचने वाले सब्जियों और फलों के छिलकों को इकठ्ठा कर कंपोस्ट खाद बनाएं। इसे पौधों में डालने से जड़ों को ठंडक मिलती है और जरूरी पोषक तत्व भी मिलते हैं।

सीवीड जैविक खाद का उपयोग

बाजार में मिलने वाले सीवीड जैविक खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो गर्मी में पौधों को झुलसने से बचाते हैं और उन्हें हरा-भरा बनाए रखते हैं।

Gucchi Mushroom: IITian इंजीनियर पति-पत्नी ने उगाई दुनिया की सबसे महंगी मशरूम, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, देश-विदेश में भारी मांग

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 31, 2025 3:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।