Guru Gochar 2025: ज्योतिष में ग्रहों का राशि परिवर्तन बहुत अहम होता है। यूं तो ये राशि परिवर्तन होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन ग्रहों के एक से दूसरी राशि में गोचर करने का असर सभी 12 राशियों पर और देश-दुनिया की घटनाओं पर पड़ता है। गोचर अगर देव गुरु बृहस्पति का हो तो ये और भी अहम हो जाता है। बृहस्पति ग्रह को ज्योतिष में बहुत अहम माना जाता है। ये जिसकी कुंडली में उच्च के होते, उसे समाज में ऊंचा पद, नाम और शोहरत मिलती है। वहीं, नीच के बृहस्पति बीमारी, आर्थिक तंगी और मुश्किलों का कारण बनते हैं।