Get App

सितारों से मिल रहे संकेत, मई में छोटे-मझोले शेयरों में आएगी तेजी, 14-15 तारीख से बाजार पकड़ेगा रफ्तार - चिराग दारूवाला

चिराग दारूवाला का कहना है कि मई में शुरू में बुध, शुक्र, शनि, राहु मीन राशि में रहेंगे। सूर्य मेष राशि में और बृहस्पति वृषभ राशि में रहेंगे। मई की शुरुआत में मंगल कर्क राशि में रहेंगे। 7 तारीख को बुध का मेष राशि में गोचर होगा। 14 तारीख को बृहस्पति मिथुन राशि में जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 10:44 AM
सितारों से मिल रहे संकेत, मई में छोटे-मझोले शेयरों में आएगी तेजी, 14-15 तारीख से बाजार पकड़ेगा रफ्तार - चिराग दारूवाला
चिराग ने कहा कि मई में एनर्जी सेक्टर, मेटल सेक्टर,बैंकिंग सेक्टर,फार्मा सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 556.62 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 79,772.10 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 154.15 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 24,198 के आसपास दिख रहा है। अप्रैल का महीना बीतने को है। ऐसे में मन में सवाल आता है कि अप्रैल में आई रिकवरी मई में भी जारी रहेगी? मई में कमाई, बचत और निवेश की प्लानिंग क्या होनी चाहिए? 12 राशियों के लिए मई कैसा रहेगा ? ये सब बताने के लिए हमारे साथ हैं सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर चिराग दारूवाला। इनसे सबसे पहले जाम लेते हैं मई में ग्रहों की स्थिति के बारे में।

मई में ग्रहों की स्थिति

चिराग दारूवाला का कहना है कि मई में शुरू में बुध, शुक्र, शनि, राहु मीन राशि में रहेंगे। सूर्य मेष राशि में और बृहस्पति वृषभ राशि में रहेंगे। मई की शुरुआत में मंगल कर्क राशि में रहेंगे। 7 तारीख को बुध का मेष राशि में गोचर होगा। 14 तारीख को बृहस्पति मिथुन राशि में जाएंगे। 15 तारीख को सूर्य का वृषभ राशि में गोचर होगा। 23 तारीख को बुध का वृषभ राशि में गोचर होगा। 31 तारीख को शुक्र का मेष राशि में गोचर होगा।

मई में बाजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें