अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 556.62 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 79,772.10 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 154.15 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 24,198 के आसपास दिख रहा है। अप्रैल का महीना बीतने को है। ऐसे में मन में सवाल आता है कि अप्रैल में आई रिकवरी मई में भी जारी रहेगी? मई में कमाई, बचत और निवेश की प्लानिंग क्या होनी चाहिए? 12 राशियों के लिए मई कैसा रहेगा ? ये सब बताने के लिए हमारे साथ हैं सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर चिराग दारूवाला। इनसे सबसे पहले जाम लेते हैं मई में ग्रहों की स्थिति के बारे में।