Mahavir Jayanti 2025 Date: भारत सहित दुनिया भर में मौजूद जैन समुदाय महावीर जयंती 2025 को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है। यह त्यौहार जैनियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। यह पर्व जैन धर्म के भगवान महावीर की जयंती के रूप में मनाया जाता है। भगवान महावीर को जैन धर्म के मार्ग पर चलने वाले 24वें और अंतिम तीर्थंकर माना जाता था। इस वर्ष भगवान महावीर की 2623वीं जयंती है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने के 13वें दिन मनाई जाने वाली महावीर जयंती की तारीख हर साल बदलती रहती है। आमतौर पर यह त्यौहार ग्रेगोरियन कैलेंडर के मार्च और अप्रैल के बीच आता है।