कई बार ऐसी किताब का भी जिक्र होता है जिसमें इन समस्याओं से जुड़े समाधान मिल जाते हैं। ऐसी ही एक अनोखी किताब है ‘लाल किताब।’ इसके उपाय बहुत सस्ते, आसान और भरोसेमंद माने जाते हैं।
ऐसा माना जाता है कि अगर घर में किसी भी चीज की दिक्कत हो रही है तो इस किताब में दिए हुए उपायों का अपनाएं इससे आपकी दिक्कत सुलझ सकती है। तो आइए जानते हैं लाल किताब के ऐसे टोटके जिनसे जिंदगी में बरकत और सफलता पाई जा सकती है।
रविवार को गाय को गुड़-गेहूं खिलाओ
अगर किस्मत साथ नहीं दे रही या सरकारी नौकरी में मनचाहा प्रमोशन चाहिए, तो रविवार सुबह गाय को गुड़ और गेहूं मिलाकर खिलाएं। यह आदत सूरज के असर को मजबूत बनाती है और आपको नई ऊंचाईयों तक पहुंचाती है।
बुधवार को मूंग दाल का दान
अगर कारोबार में लगातार घाटा हो या आमदनी में रुकावट आए, तो बुधवार को कुछ हरी मूंग दाल दान करें। इससे आपकी बुद्धि तेज होगी और पैसा आने का रास्ता खुलेगा।
सोमवार को बहते पानी में नारियल बहाओ
अगर कर्ज से राहत नहीं मिल रही और मन बेचैन है, तो सोमवार को ताजे नारियल को नदी या नहर में बहाकर प्रार्थना करें। घबराइए मत, यह उपाय पुराने बोझ को हल्का करता है।
तिजोरी में चांदी का सिक्का रखें
पैसे की सुरक्षा चाहिए? तो पेटी या पर्स में एक साफ, सादा चांदी का सिक्का रखें। इसे हर पूनम को कच्चे दूध से धो दें। पैसा टिकेगा और फिजूल खर्च भी रुकेगा।
शनिवार को पीपल को जल चढ़ाएं और दीया जलाएं
अगर करियर में रुकावट हो या प्रमोशन लेट हो रहा हो, तो हर शनिवार पीपल के पेड़ की जड़ में पानी चढ़ाएं और सरसों तेल का दिया जलाएं। इससे शनि की कृपा मिलेगी और अटके काम बनने लगेंगे।
कौवों को रोटी या मीठा चावल खिलाओ
घर में अशांति या पुरानी बाधाएं सताती हों, तो शनिवार या पितृपक्ष में कौवों को बिना नमक की रोटी या मीठा चावल खिलाएं इससे मन का बोझ हल्का होगा और नए अवसर मिलेंगे।
घर में तुलसी या हरा पौधा लगाएं
अगर घर में बरकत या सुख-शांति चाहिए, तो तुलसी का पौधा लगाएं और ध्यान से उसकी देखभाल करें। रोज पानी दें और पौधे को सूखने न दें इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बड़ेगी।
मछलियों को आटे की गोलियां डालें
अगर बिजनेस में फायदा चाहिए या कमाई का बहाव बढ़ाना हो, तो हफ्ते में किसी दिन तालाब या नदी में मछलियों को आटे-चीनी की छोटी-छोटी गोलियां डालें। इससे घर-परिवार में बरकत आयेगी।