हाल ही में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि जीएसटी दरों में कटौती की जाएगी। इससे टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर की कीमतों में भी भारी गिरावट आएगी। वहीं, स्कोडा ने नए GST 2.0 के घोषणाओं के बाद ग्राहकों को होने वाले फायदे की लिस्ट जारी कर दी है। दरअसल, सरकार का नया GST 2.0 इसी महीने 22 सितंबर से लागू होने वाला है। इसका असर देश में बिकने वाली हर छोटी-बड़ी कारों पर होगा। ऐसे में अब स्कोडा की कुशाक SUV को खरीदना भी सस्ता हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि अब इस कार पर ग्राहकों को वैरिएंट के हिसाब से 65,828 रुपए तक का फायदा होगा।
कंपनी ने बताया कि पहले इस कार पर 45% टैक्स लगता था, जिसमें 28% GST और 17% सेस शामिल था। जबकि अब, सेस 00 और GST 40% कर दिया है। बता दें कि अभी इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है। अब आइए जानते फीचर्स और कीमत के बारे में
Skoda Kushaq में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, क्रूज कंट्रोल, और छह एयरबैग शामिल हैं। इसमें LED हेडलैंप, सनरूफ, वायरलेस चार्जर, और विभिन्न प्रैक्टिकल इंटीरियर फीचर्स जैसे कूल्ड ग्लव बॉक्स भी मिलता है।
सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), पार्किंग सेंसर, वायरलेस चार्जिंग पैड, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
स्कोडा कुशाक में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मिलने वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 150bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है।
छोटी और लग्जरी कारों पर नए GST 2.0 की कंडीशन
GST 2.0 के मुताबिक, छोटी पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% ही GST लगेगा। इसी तरह CNG और LPG कारों पर भी यही टैक्स लिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए शर्त ये है कि पेट्रोल और CNG कारों में 1200cc या इससे कम कैपेसिटी वाला इंजन हो। या फिर इन कारों की लंबाई 4 मीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसी तरह, डीजल और डीजल-हाइब्रिड कारों पर भी अब 28% की बजाय 18% GST लगेगा, लेकिन यह छूट केवल उन कारों के लिए है जिनका इंजन 1500cc तक का हो और लंबाई 4 मीटर तक हो।
दूसरी तरफ, लग्जरी और मिड साइज की कारों पर अब 40% टैक्स लगेगा। इस दायरे में है। 1200cc से बड़ी पेट्रोल कारें और 1500cc से अधिक क्षमता वाली डीजल कारें आएंगी। ऐसे में ऐसे में यूटीलिटी व्हीकल (UV), स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (SUV), मल्टी यूटीलिटी व्हीकल (MUV) और मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) व्या क्रॉस ओवर यूटीलिटी (XUV) व्हीकल पर 40% GST देना होगा। इसके अलावा, जिन व्हीकल का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm से अधिका होगा वो भी इसी कैटेगरी में आएंगे।
सरकार ने लग्जरी और बड़ी कारों पर टैक्स स्लैब 40% कर दिया है। हालांकि, अच्छी खबर ये है कि पुराने GST स्लैब की तुलना में इसे कम किया गया है। बता दें कि पहले लग्जरी कारों पर 28% GST और 22% सेस लगता था। जिस वजह से ग्राहकों को कुल 50% टैक्स देना पड़ता था। अब नए GST स्लैब के तहत दरें घटाकर कुल 40% कर दिया गया है। यानी ग्राहकों को यहां भी 10% टैक्स से छुटकारा दिया गया है। यानी नए GST स्लैब के तहत अब 28% GST को घटाकर 18% कर दिया गया है, जबकि 22% सेस वैसा ही रहेगा।