Get App

बेंटले ने अपने ऑल-इलेक्ट्रिक कार EXP 15 से उठाया पर्दा, लुक ऐसा की जैसे सपनों वाली हो कार!

Bentley EXP 15: बेंटले ने 2026 में आने वाली अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार EXP 15 से पर्दा हटा दिया है। यह कंपनी की एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार होगी

Curated By: Abhishek Gupta
अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 21:00
बेंटले ने अपने ऑल-इलेक्ट्रिक कार EXP 15 से उठाया पर्दा, लुक ऐसा की जैसे सपनों वाली हो कार!

EXP 15 का डिजाइन 1930 की मशहूर स्पीड सिक्स 'ब्लू ट्रेन' से प्रेरित है। यह एक तीन-सीटर कूपे थी जिसने एक फ्रेंच ट्रेन को हराया था। इसका स्लीक कूपे-जैसा प्रोफाइल इसे बेहद खास बनाता है।

इस कार में नॉर्मल कारों से हट के एक तीन-डोर वाला सेटअप है। बाईं ओर दो और दाईं ओर एक जो इसे बेहद स्टाइलिश लुक देता है।

इस कार में फ्रंट की तरफ कोई ग्रिल नहीं दिया गया है। इसके बजाय बेंटले ने एक चमकता हुआ 'डिजिटल आर्ट' पैनल लगाया है जो रात में रोशनी से जगमगाता है।

कार को एक शानदार लिक्विड मेटल सैटिन 'पल्लास गोल्ड' कलर में फिनिश किया गया है। यह क्लासिक निकल एक्सेंट से प्रेरित है। ग्रिल से लेकर हैंडल तक, हर जगह एक शानदार चमक दिखती है।

EXP 15 में 1930 की स्पीड सिक्स के तीन-सीट सेटअप को आधुनिक लग्जरी के साथ जोड़ा गया है। ड्राइवर की तरफ एक सीट और पीछे एक आरामदायक सीट है, जबकि यात्री की तरफ स्विवेल करने वाली सीट है।

डैशबोर्ड पर बड़ी स्क्रीन है, लेकिन बेंटले ने फिजिकल नॉब और 250 साल पुराने फॉक्स ब्रदर्स के विरासत वाले कपड़े जैसे क्लासिक इंस्ट्रूमेंट्स को बरकरार रखा है। पीछे एक ड्रिंक फ्रिज और मिनी सीटिंग भी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें