Get App

Dhurandhar: धुरंधर बॉक्स ऑफिस की रेस में आगे! जानें शूटिंग लोकेशन और एडवांस बुकिंग का पूरा अपडेट

Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके रिलीज से पहले हम आपको फिल्म की पूरी जानकारी दे रहे हैं, जिसमें शामिल है बजट, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रीडिक्शन, सेंसर बोर्ड की मंजूरी, और स्टार कास्ट सहित हर अहम डिटेल, ताकि आप फिल्म से जुड़े सभी तथ्य जान सकें

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 8:30 AM
Dhurandhar: धुरंधर बॉक्स ऑफिस की रेस में आगे! जानें शूटिंग लोकेशन और एडवांस बुकिंग का पूरा अपडेट
Dhurandhar: ‘धुरंधर’ की शूटिंग भारत के कई बड़े शहरों के साथ-साथ विदेश में भी की गई है।

रणवीर सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर आदित्य धर ने किया है, जो इससे पहले भी जबरदस्त देशभक्ति फिल्मों के लिए पहचाने जाते रहे हैं। जैसे ही ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई और फैंस की एक्साइटमेंट भी चरम पर पहुंच गई। फिल्म में रणवीर सिंह को एक बिल्कुल नए और गंभीर अंदाज में देखा जाएगा, जो अब तक उनके अलग-अलग किरदारों से काफी अलग माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें अपराध की खतरनाक दुनिया और देशभक्ति का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। यही वजह है कि दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

देश-विदेश में हुई भव्य शूटिंग

‘धुरंधर’ की शूटिंग भारत के कई बड़े शहरों के साथ-साथ विदेश में भी की गई है। इसकी शुरुआत जुलाई 2024 में थाईलैंड के बैंकॉक से हुई थी। फिर नवंबर में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अहम सीन फिल्माए गए। इसके बाद मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो, मड आइलैंड, डोंबिवली-मनकोली ब्रिज और विले पार्ले की गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में भी शूटिंग हुई। फिल्म का एक हिस्सा लद्दाख में भी शूट होना था, लेकिन वहां फूड पॉइजनिंग के चलते 100 से ज्यादा क्रू मेंबर बीमार पड़ गए, जिस वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें