रणवीर सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर आदित्य धर ने किया है, जो इससे पहले भी जबरदस्त देशभक्ति फिल्मों के लिए पहचाने जाते रहे हैं। जैसे ही ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई और फैंस की एक्साइटमेंट भी चरम पर पहुंच गई। फिल्म में रणवीर सिंह को एक बिल्कुल नए और गंभीर अंदाज में देखा जाएगा, जो अब तक उनके अलग-अलग किरदारों से काफी अलग माना जा रहा है।
