इसमें 47 BHP की पावर वाला नया 450cc, पैरेलल-ट्विन इंजन होगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा
नई एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक: BMW Motorrad भारत में 450cc सेगमेंट में F 450 GS लॉन्च करने जा रही है।
डिजाइन 1300 GS जैसा: इस बाइक का लुक, हेडलाइट और फ्यूल टैंक BMW की 1300 GS से मिलता-जुलता होगा, जो इसे एक दमदार लुक देगा।
नया 450cc का इंजन: इसमें 47 BHP की पावर वाला नया 450cc, पैरेलल-ट्विन इंजन होगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा।
सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प: यह अपने सेगमेंट में सबसे खास हो सकती है, क्योंकि इसमें सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
इनसे होगा मुकाबला: लॉन्च होने के बाद यह बाइक KTM 390 Adventure और Royal Enfield Himalayan 450 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।
किफायती हो सकती है कीमत: यह बाइक भारत में बनेगी, जिससे इसकी कीमत ₹4 लाख से ₹4.5 लाख के बीच होने की उम्मीद है।