Get App

बॉलीवुड के शहंशाह और आमिर खान की कार पर लगा लाखों का जुर्माना, बिजनेसमैन 'KGF बाबू' पड़े मुसीबत में!

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन और आमिर खान की पुरानी लग्जरी कारों पर टैक्स विवाद खड़ा हो गया है। साथ ही'केजीएफ बाबू' नामक एक बिजनेसमैन पर 38 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।

Shradha Tulsyan
अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 12:16
बॉलीवुड के शहंशाह और आमिर खान की कार पर लगा लाखों का जुर्माना, बिजनेसमैन 'KGF बाबू' पड़े मुसीबत में!

अमिताभ बच्चन और आमिर खान की दो लग्जरी कार रोल्स रॉयस ने बेंगलुरु में टैक्स विवाद को पैदा कर दिया है, जिसके कारण उनके मालिक, 'केजीएफ बाबू' पर 38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है।

जानकारी के मुताबिक आरटीओ ने इस कार्रवाई को शुरू किया है। बेंगलुरु आरटीओ ने कर्नाटक के रोड टैक्स ना भरने के कारण इन दो लग्जरी कार ब्रांड के दो मॉडलों पर 38 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया दिया है।

खास बात ये है कि ये दोनों कारें अभी भी अमिताभ बच्चन और आमिर के नाम पर रजिस्टर्ड हैं, लेकिन ये लग्जरी कारें बहुत पहले ही बदली जा चुकी हैं और अब एक्टर्स के पास नहीं हैं।

बता दें कि इन गाड़ियों के असली मालिक बिजनेसमैन और राजनेता यूसुफ शरीफ हैं, जो 'केजीएफ बाबू' के नाम से काफी फेमस हैं। आरटीओ के अनुसार, इन कारों का रोड टैक्स नहीं चुकाया गया था।

गौर करने की बात ये है कि शरीफ ने कथित तौर पर अमिताभ बच्चन और आमिर खान से कई सालों पहले लग्जरी कारें खरीदी थीं, लेकिन कभी भी रजिस्ट्रेशन का काम पूरा नहीं किया गया, जिससे वे अभी भी ये गाड़ियां दोनों दिग्गज कलाकार के नाम पर दर्ज हैं।

रिपोर्टस के अनुसार शहंशाह की कार के मॉडल पर 18.53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि आमिर खान की कार के मॉडल पर 19.73 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

दोनों गाड़ियों पर कर्नाटक के वाहन पंजीकरण और रोड टैक्स नियमों का लंबे समय तक पालन न करने का आरोप है।

दिलचस्प बात यह है कि इनमें से एक गाड़ी सबसे पहले 2021 में आरटीओ के रडार पर आई थी, लेकिन उस समय उसे छोड़ दिया गया था।

दोनों कार ने 1 साल की समय सीमा पार कर ली है इसलिए दोनों मॉडल पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

Shradha Tulsyan

First Published: Jul 24, 2025 12:16 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें