अगर आप डेली ऑफिस जाने के लिए कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इलेक्ट्रिक कारें ज्यादा अच्छा ऑप्शन हो सकती है। क्योंकि इन्हें चलाने का खर्च कम होता है। हम आपको ऐसे ही एक कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में भी फिट आएगा और इसका EMI प्लान भी कम होगा। हम बात कर रहे हैं Tata Tiago EV की। जो ऑफिस जाने के लिए एक अच्छी कार साबित हो सकती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में।
दिल्ली में कितनी EMI पर मिल जाएगी गाड़ी?
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको यहां पर Tata Tiago EV का बेस वेरियंट लगभग 8.44 लाख रुपए में मिल जाएगा। जिसमें RTO शुल्क और इंश्योरेंस अमाउंट शामिल होगा। वहीं, इस EV कार को अगर आप 3 लाख रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीदते हैं तो बाकि की राशि के लिए 5.44 लाख रुपये बैंक से लोन लेना होगा।
इसके साथ ही अगर आप 7 साल के लिए 8% इंटरेस्ट रेट पर कार लोन लेते हैं, तो हर महीने करीब 8,000 रुपये की EMI भरनी होगी। पूरे 7 साल में आपको करीब 1.68 लाख रुपये सिर्फ इंटरेस्ट के तौर पर देने पड़ेंगे।
Tata Tiago EV में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर हार्मन ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक AC, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल शामिल हैं। सेफ्टी की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, ईबीडी, टीपीएमएस, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Tata Tiago EV दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है। इसमें एक 19.2 kWh की छोटी बैटरी और दूसरी 24 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है। छोटी बैटरी के साथ यह कार लगभग 250 किलोमीटर और बड़ी बैटरी के साथ करीब 315 किलोमीटर की रेंज देती है। पावर की बात करें तो छोटी बैटरी वाला मॉडल 61Ps की ताकत और 110 Nm का टॉर्क देता है, जबकि बड़ी बैटरी वाला मॉडल 75Ps की ताकत और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
चार्जिंग को लेकर भी दोनों मॉडल्स में फर्क है। छोटी बैटरी वाला मॉडल 3.3kW AC चार्जर से 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 6.9 घंटे लेता है। वहीं, बड़ी बैटरी वाला मॉडल 7.2kW AC चार्जर से 3.6 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। अगर आप फास्ट चार्जिंग की बात करें, तो छोटी बैटरी वाला मॉडल 25kW DC चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत तक महज 58 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।