Maruti cars under 10 lakh: अगर आप मिड रेंज में मारुति सुजुकी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां अपने कारों की कीमतों में जमकर छूट दे रही हैं। इस बीच अगर आप मारुति सुजुकी की 10 लाख रुपये सस्ती कार खरीदना चाहते हैं तो आपको हैचबैक और सेडान के साथ ही वैन सेगमेंट की गाड़िया मिल जाएंगी।
अब अगर आपका बजट 5 लाख रुपये तक है तो Alto K10 मिल जाएगी। 6 लाख रुपये तक कार चाहिए तो WagonR, Eeco, Ignis मिल जाएगी। वहीं, 7 लाख तक बजट है तो Swift, Baleno और Dzire मिल जाएगी। इसके बाद 10 लाख रुपये तक के बजट में Fronx और Ertiga जैसी जबरदस्त गाड़ियां भी मिल जाएंगी। आइए, अब आपको एक-एक करके इन गाड़ियों की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस बताते हैं।
Maruti Suzuki की भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार Alto K10 है, जिसकी की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 3.69 लाख रुपये है। यह ऐंट्री लेवल हैचबैक अपने अच्छे लुक-फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के लिए जानती जाती है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन पर बेस्ड है।
नई जीएसटी दरें लागू होने के साथ Maruti WagonR की कीमत 79,600 रुपये कम हो गई है। मारुति की इस पॉपुलर हैचबैक कार की शुरूआती कीमत अब 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। यह एंट्री लेवल हैचबैक अपने अच्छे लुक-फीचर्स और बंपर माइलेज के लिए जानी जाती है।
भारत में मारुति सुजुकी की हॉट सेलिंग वैन ईको (Eeco) को आप पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में खरीद सकते हैं और यह 5 से 7 सीटर ऑप्शन में आती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 5.18 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी Ignis की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपये है। यह बजट हैजबैक कार अपनी अच्छी खूबियों और माइलेज के लिए जानी जाती है।
मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट (Swift) की एक्स शोरूम प्राइस 5.78 लाख रुपये से शुरू होती है। स्विफ्ट के न्यू जेनरेशन मॉडल की अच्छी बिक्री हो रही है और यह हर महीने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में होती है। स्विफ्ट भी आपको पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में मिल जाती है और इसकी माइलेज भी अच्छी है।
भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान कार डिजायर (Dzire) की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6.25 लाख रुपये है। पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध डिजायर की माइलेज भी शानदार है।
मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) की एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। बलेनो अपने स्टाइलिश लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ ही दमदार माइलेज की वजह से काफी पॉपुलर है। यह कार पेट्रोल के साथ ही CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है।
मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर एसयूवी फ्रॉन्क्स (Fronx) अपने स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स की वजह से काफी पॉपुलर है और इस साल इसकी धुआंधार बिक्री हो रही है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6.85 लाख रुपये है।
भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा (Brezza) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है। ब्रेजा को भी आप पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
मारुति सुजुकी की कारों में भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Ertiga है। यह एक 7 सीटर कार है, जिसके शुरआती एक्स शौरूम प्राइस 8.80 लाख रुपये हैं। यह MPV लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी शानदार है।