Credit Cards

Nissan Tekton India Launch 2026: Magnite के ऊपर आएगी नई C-SUV, मिलेगा स्टाइल और पावर का नया एक्सपीरियंस

Nissan Tekton India Launch 2026: Nissan ने एक नया C-SUV पेश किया है, जिसका नाम Nissan Tekton है। यह कार Magnite से ऊपर कंपनी की लाइन-अप में आएगी और भारत में Q2 2026 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। अभी तक, निसान ने केवल अपकमिंग निसान टेक्टन के डिजाइन का खुलासा किया है।

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement
Nissan Tekton India Launch 2026: Magnite के ऊपर आएगी नई C-SUV, मिलेगा स्टाइल और पावर का नया एक्सपीरियंस

Nissan Tekton India Launch 2026: Nissan ने देश में Magnite लॉन्च करने के बाद भारतीय बाजार में लंबे समय तक कोई नई कार नहीं पेश की थी। कंपनी ने X-Trail को CBU प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च किया था, लेकिन यह ज्यादा सफल नहीं रहा। अब, Nissan ने एक नया C-SUV पेश किया है, जिसका नाम Nissan Tekton है। यह कार Magnite से ऊपर कंपनी की लाइन-अप में आएगी और भारत में Q2 2026 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

अभी तक, निसान ने केवल अपकमिंग निसान टेक्टन के डिजाइन का खुलासा किया है, जबकि ब्रांड ने इसके स्पेसिफिकेशन और मॉडलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हमें उम्मीद है कि इसमें NA पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और हाइब्रिड पावरप्लांट सहित कई पावरट्रेन विकल्प शामिल हो सकते हैं। मुकाबले की बात करें तो, चूंकि यह कंपनी के लाइन-अप में मैग्नाइट के ऊपर होगी, इसलिए इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki, Victoris जैसी कारों से होगा।

डिजाइन के मामले में, निसान का कहना है कि यह फ्लैगशिप पेट्रोल एसयूवी से काफी प्रेरित है। इसमें आगे की तरफ एक सपाट बोनट है जो सीधा खड़ा है, और हेडलैम्प्स को जोड़ने वाली एक हॉरिजॉन्टल लाइट बार इसे और भी बेहतर बनाती है। बम्पर भी काफी बोल्ड डिजाइन वाला है। बोनट पर बड़े अक्षरों में ‘TEKTON’ लिखा गया है, बिलकुल वैसे ही जैसे Land Rover SUVs पर देखा जाता है।


साइड में, फ्लेयर्ड व्हील आर्च हैं जो इसके प्रोफाइल को और भी मजबूत बनाते हैं, साथ ही इसे एक सीधा लुक भी देते हैं। पिछले दरवाजे के हैंडल पारंपरिक जगह पर नहीं, बल्कि पिलर पर लगे हैं। पीछे का हिस्सा भी बोल्ड दिखता है। इसके अलावा, इसके पीछे के हिस्से में लगे टेललैंप भी पेट्रोल की याद दिलाते हैं। हालांकि, अभी इंटीरियर को कवर के नीचे ही रखा गया है, लेकिन उम्मीद है कि टेक्टन के अंदर भी एक मिनिमलिस्टिक लुक होगा।

यह भी पढ़ें: Maruti cars under 10 lakh: 10 लाख से कम में खरीदें मारुति सुजुकी की ये बेहतरीन कारें, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।