Fastag Annual Pass आज से शुरू, सिर्फ 3 ईजी स्टेप में होगा एक्टिवेट, जानें कैसे खरीद सकेंगे आप
Fastag Annual Pass: आज का दिन देशवासियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज 15 अगस्त है और आज ही के दिन भारत देश आजाद हुआ था। लेकिन आज के दिन एक चीज और खास हुआ है वो है Fastag Annual Pass का शुरू होना। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ महीने पहले ही इसकी घोषणा की थी।
Fastag Annual Pass आज से शुरू, केवल 3 ईजी स्टेप में होगा एक्टिवेट
Fastag Annual Pass: आज का दिन देशवासियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज 15 अगस्त है और आज ही के दिन भारत देश आजाद हुआ था। लेकिन आज के दिन एक चीज और खास हुआ है वो है Fastag Annual Pass का शुरू होना। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ महीने पहले ही इसकी घोषणा की थी। आइए जानते हैं कि Fastag Annual Pass किस तरह से ले सकते हैं? इससे लोगों को कितनी बचत होगी और यह कहां-कहां पर काम करेगा?
केंद्र सरकार के रोड, ट्रांसपोर्ट और हाइवे मिनिस्ट्री की मच अवेटेड स्कीम फास्टैग एनुअल पास की आज से शुरुआत हो गई है। अब गाड़ी मालिक इसे बुक करा सकेंगे और महज 3000 रुपये में एनुअल टोल पास लेकर नेशनल हाइवे और NHAI के अधीन हाइवेज पर 200 टोल फ्री सफर का मजा ले सकते हैं। यानी महज 15 रुपये में आप टोल प्लाजा पार सकते हैं। पहले यह चार्ज ज्यादा था।
कैसे खरीदें Fastag Annual Pass?
Fastag Annual Pass केवल Rajmarg Yatra App और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। नेशनल हाईवे ट्रैवल ऐप से एनुअल पास खरीदने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से ऐप को डाउनलोड करना होगा। फिर आपको जरूरी डिटेल्स भरने होंगे और उसके बाद 3,000 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। भुगतान की पुष्टि होने पर पास रजिस्टर्ड फास्टैग पर तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा। इसके लिए नया फास्टैग खरीदने की जरूरत नहीं है। मौजूदा फास्टैग पर भी इस पास को एक्टिव किया जा सकता है।
एक पास कितनी गाड़ियों के लिए?
खास बात ये है कि Fastag Annual Pass केवल उसी वाहन के लिए मान्य होगा जिस वाहन के रजिस्ट्रेशन से फास्टैग को लिंक किया गया है। दूसरे वाहन के लिए इस्तेमाल करने पर यह बंद हो सकता है। इसके साथ ही, अगर फास्टैग विंडशील्ड पर सही तरीके से नहीं लगाया गया तो इसके ब्लैकलिस्ट होने का खतरा रहता है।
कीमत और लिमिट
Fastag Annual Pass की कीमत 3,000 रुपये हैं। इसे एक बार खरीदने पर यह एक साल या 200 ट्रिप तक मान्य रहेगा। पास की लिमिट समाप्त होने पर इसे फिर से रिन्यू कराना होगा। Fastag Annual Pass से टोल चार्ज की कीमत 50 रुपये से घटकर 15 रुपये हो जाएगी।
कहां काम करेगा Fastag Annual Pass?
NHAI और सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे के टोल पर आप इस 3 हजार रुपये वाले वार्षिक पास का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, इस नए वार्षिक फास्टैग का इस्तेमाल आप स्टेट हाईवे या फिर म्युनिसिपल टोल रोड पर नहीं कर पाएंगे। यहां पर आपको पहले की तरह अलग से ही टोल देना होगा
200 ट्रिप की गिनती कैसे होगी?
फास्टैग एनुअल पास को एक्टिव करने के बाद आपको एक साल या 200 ट्रिप मिलेंगे। अब आप 200 ट्रिप कैसे गिनेंगे आइए बताते हैं।
अगर आप कही जा रहे हैं तो हर टोल को क्रांस करने पर एक ट्रिप माना जाएगा। आने जाने के सफर को यानी राउंड ट्रिप को दो ट्रिप गिना जाएगा। यदि टोल बंद है तो आने-जाने को एक ही ट्रिप माना जाएगा। जब 200 ट्रिप पूरी हो जाएगी, तब पास की वैधता खत्म हो जाएगी और आपको इसे फिर से एक्टिव कराना होगा।
किसके लिए है फायदेमंद?
फास्टैग वार्षिक पास उन लोगों को लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होने वाला है, जो साल में करीब 2,500 से 3,000 किलोमीटर टोल रोड पर सफर करते हैं। इससे टोल पर भीड़ कम होगी, विवाद घटेंगे और यात्रा अनुभव बेहतर होगा।
क्या यह पास सभी प्रकार के वाहनों के लिए उपलब्ध है?
नहीं, यह पास सिर्फ निजी गाड़ियों जैसे कार, जीप और वैन के लिए है। अगर इसे किसी कमर्शियल गाड़ी में इस्तेमाल किया गया तो पास तुरंत बंद कर दिया जाएगा। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का मानना है कि फास्टैग एनुअल पास स्कीम नेशनल हाइवे से 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजाओं पर लोगों को होने वाली दिक्कतों और ज्यादा शुल्क की समस्या को खत्म करेगी एक ही ईजी ट्रांजैक्शन के माध्यम से टोल पेमेंट को आसान बनाएगी। गडकरी का कहना है कि एनुअल पास से टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम घटाया जा सकेगा। साथ ही भीड़ भी कम कर और लगातार हो रही परेशानियों को खत्म किया जाए सकेगा।
यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: आम कारों से कितनी अलग होती हैं भारतीय सेना की गाड़ियां? जानें