Independence Day 2025: आम कारों से कितनी अलग होती हैं भारतीय सेना की गाड़ियां? जानें

Independence Day 2025: भारत आज 15 अगस्त 2025 को अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) की धूमधाम से खुशियां मना रहा है। इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे सामान्य कारों से अलग, सेना की कारों को खास तकनीक और बदलावों के साथ तैयार किया जाता है।

अपडेटेड Aug 15, 2025 पर 10:51 AM
Story continues below Advertisement
आम कारों से कितनी अलग होती हैं भारतीय सेना की गाड़ियां?

Independence Day 2025: भारत आज 15 अगस्त 2025 को अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) की धूमधाम से खुशियां मना रहा है। इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे सामान्य कारों से अलग, सेना की कारों को खास तकनीक और बदलावों के साथ तैयार किया जाता है। ये बदलाव सेना को किसी भी मुश्किल हालात में तेजी से और सुरक्षित तरीके से एक जगह से दूसरी जगह पहुँचने में मदद करते हैं।

आम कारों का होता है उपयोग

भारतीय सेना भी अपने लिए आम कारों का ही उपयोग करती हैं। सेना के पास भी कई ऐसी कारें हैं जो देश में कोई भी व्‍यक्ति शोरूम पर जाकर खरीद सकता है।


ऊंची गाड़ियों का होता है उपयोग

भारतीय सेना मुख्यतौर पर ऊंची गाड़ियों का जैसे Mahindra Scorpio, Tata Safari, Toyota Hilux, Maruti Gypsy का ज्यादा प्रयोग करती हैं। इनमें से मारुति जिप्‍सी और टाटा सफारी को सेना लंबे समय से उपयोग में ला रही है।

मिलता है 4X4

भारत में सेना को जो गाड़ी उपयोग के लिए दी जाती हो वो ऑफ रोडिंग क्षमता से लैस होती है। क्योंकि सेना को हर तरह के रास्ते पर चलना होता है, इसलिए सेना की हर गाड़ी को 4X4 के साथ ही बनाया जाता है।

क्यों खास रंग के साथ आती हैं सेना की कारें?

सेना की कारों को सफेद, लाल, नीले, सिल्वर जैसे रंगों से पेंट नहीं किया जाता है। बल्कि सेना की गाड़ियों के लिए खासतौर पर हरे रंग का उपयोग किया जाता है। आपको बता दें कि सेना की गाड़ियों में हरे रंग का उपयोग मुख्य रूप से छलावरण (camouflage) के लिए किया जाता है, ताकि वे प्राकृतिक वातावरण में आसानी से छिप सकें और दुश्मन की नजर से बच सकें।

होती है हथियार रखने की जगह

सामान्य कारों में सामान रखने के लिए जगह दी जाती है, लेकिन सेना की कारों में भी सामान रखने के लिए अच्छा खासा स्पेस दिया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि जवान हथियार, सुरक्षा सामग्री रख सकें। क्‍योंकि जवानों को कब किस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ जाए इसकी जानकारी पहले से नहीं होती है।

बुलेटप्रूफ होती हैं कारें

भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए उनके उपयोग में आने वाले गाड़ियों को बुलेटप्रूफ बनाया जाता है। ताकि वो कठिन से कठिन परिस्थिति में भी खुद को सुरक्षित रखते हुए देश की रक्षा कर पाएं।

लगाया जाता है हुक

सेना की हर गाड़ी में हुक को भी लगाया जाता है। जिससे वह जरुरत पड़ने पर दूसरे वाहन को खींचकर ले जा सकें।

पावरफुल इंजन

तेजी और भारी सामान उठाने के लिए सेना की कारों का इंजन सामान्य कारों से ज्यादा पावरफुल होता है।

आर्मी-स्पेसिफिक तकनीक

सेना की कुछ गाड़ियों में हाई-कम्युनिकेशन सिस्टम, GPS, रेडियो और नेविगेशन की सुविधा होती है, जिससे मुश्किल हालात में भी सेना तेज और सुरक्षित तरीके से हर जगह पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें: KTM 690 Enduro R और 690 SMC R नए अवतार में पेश, पावर, स्टाइल और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का है बेजोड़ संगम

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 15, 2025 10:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।