KTM 690 Enduro R और 690 SMC R नए अवतार में पेश, पावर, स्टाइल और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का है बेजोड़ संगम

KTM ने अपनी मशहूर ऑफ-रोड और सुपरमोटो बाइक्स को नए अवतार में पेश कर दिया है। नई KTM 690 Enduro R और KTM 690 SMC R अब पहले से भी ज्यादा पावरफुल, मॉडर्न और स्मार्ट हो गई हैं। इनमें नया इंजन, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स, अपग्रेडेड डिजाइन और शानदार फीचर्स का पैक दिया गया है।

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
KTM 690 Enduro R और 690 SMC R नए अवतार में पेश

KTM ने अपनी मशहूर ऑफ-रोड और सुपरमोटो बाइक्स को नए अवतार में पेश कर दिया है। नई KTM 690 Enduro R और KTM 690 SMC R अब पहले से भी ज्यादा पावरफुल, मॉडर्न और स्मार्ट हो गई हैं। इनमें नया इंजन, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स, अपग्रेडेड डिजाइन और शानदार फीचर्स का पैक दिया गया है, जो इन्हें न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि और भी दमदार बनाता है। KTM का कहना है कि इन अपडेट्स के बाद भी दोनों बाइक्स अपनी असली पहचान, Enduro R की ऑफ-रोड ताकत और SMC R की सुपरमोटो परफॉर्मेंस को बरकरार रखती हैं।

पावर और इंजन

इनमें अब ज्यादा पावरफुल 79hp का इंजन है, जो पहले से 5hp ज्यादा ताकत देता है। क्रैंककेस, क्लच, स्टेटर कवर और फ्यूल सिस्टम में सुधार किया गया है, साथ ही कंपन कम करने के लिए रबर इंजन माउंट्स जोड़े गए हैं। एक्सहॉस्ट को भी नए डिजाइन और कॉम्पैक्ट मफलर के साथ अपग्रेड किया गया है।


फीचर में हुआ बदलाव

  • टेक्नोलॉजी की बात करें तो अब KTM 690 Enduro R और 690 SMC R में पुराना LCD डिस्प्ले हटाकर 4.2-इंच का कलर TFT स्क्रीन दिया गया है, जो KTMconnect के जरिए स्मार्टफोन से जुड़ सकता है। इसमें USB-C चार्जिंग, म्यूजिक और कॉल कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, बैकलिट स्विच और एक डेडिकेटेड ABS-ऑफ बटन शामिल हैं।
  • राइडर एड्स में अब लीन-सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS और कॉर्नरिंग MTC मानक रूप से दिया गया है, जिसमें Enduro R में एक रैली मोड जोड़ा गया है, जो एडजस्टेबल ट्रैक्शन और मोटर-स्लिप रेगुलेशन देता है। SMC R को लॉन्च कंट्रोल, 5-स्टेज एंटी-व्हीली, स्लिप एडजस्टर और सुपरमोटो-विशिष्ट ABS सेटिंग्स के साथ एक ट्रैक मोड के साथ लाया गया है।
  • डिजाइन में LED हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स जोड़े गए हैं। Enduro R को नए बॉडीवर्क, इन-मोल्ड ग्राफिक्स और ट्रांसफर्ड सेंटर-स्टैंड माउंट के साथ पेश किया गया है। सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया गया है, जबकि मजबूत स्टील ट्रेलिस फ्रेम पहले जैसा बरकरार है।

कब होगी लॉन्च?

नई KTM 690 Enduro R और 690 SMC R को सितंबर 2025 में ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा। भारत में इनकी एंट्री को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि लॉन्च होने पर ये प्रीमियम परफॉर्मेंस बाइक सेगमेंट में हलचल मचा देंगी।

यह भी पढ़ें: Mahindra BE 6 आज होगी लॉन्च, टीजर में दिखा जबरदस्त लुक, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 14, 2025 4:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।