नए GST दर लागू होने के बाद से 350cc तक के स्कूटर और बाइक्स अब सस्ते हो जाएंगे, जबकि 350cc से ऊपर की बाइक्स महंगी हो जाएंगी। छोटी मोटरसाइकिलों पर GST 28% से घटकर 18% कर दी जाएगी। ये GST की दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।
GST कटौती के बात कितनी होगी Hero HF Deluxe की कीमत?
Hero HF Deluxe में 97.2cc का इंजन मिलता है, जो 350cc से बहुत छोटा है। इस वजह से यह बाइक 10 प्रतिशत जीएसटी कटौती के दायरे में आती है। इसकी एक्स शो-रूम कीमत 65808 रुपये है। 10 फीसदी जीएसटी कटौती के बाद इसकी कीमत घटकर 59227 रुपये हो जाएगी। यानी अगर आप Hero HF Deluxe खरीदते हैं तो आपको कुल 6,581 रुपये की बचत होगी।
Hero HF Deluxe का इंजन
Hero HF Deluxe में 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, OHC तकनीक वाला इंजन मिलता है। इसके साथ ही इसमें ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो गियर शिफ्टिंग एक्सपीरियंस को आसान और आरामदायक बनाता है। रोजाना इस्तेमाल के लिए बनी यह कम्यूटर बाइक 9.6 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है। इस बाइक को एक बार फुल कराने पर 700 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
कंपनी ने हाल ही में Hero HF Deluxe Pro को कई शानदार और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक में i3S तकनीक दी गई है, जिससे फ्यूल की बचत होती है।