Get App

GST कटौती के बाद कितना सस्ता हुए Hero HF Deluxe, जानें पूरा डिटले

हाल ही में केंद्र सरकार ने गाड़ियों पर लगने वाले GST दरों में कटौती कर लोगों को दिवाली गिफ्ट दिया है। इस कटौती से लोगों को कार और मोटरसाइकिल खरीदने में आसानी होगी, क्योंकि जीएसटी कटौती के बाद गाड़ियों की कीमतों में गिरावट आएगी। ऐसे में कई लोग अपने घर Hero HF Deluxe लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastava
अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 15:13
GST कटौती के बाद कितना सस्ता हुए Hero HF Deluxe, जानें पूरा डिटले

नए GST दर लागू होने के बाद से 350cc तक के स्कूटर और बाइक्स अब सस्ते हो जाएंगे, जबकि 350cc से ऊपर की बाइक्स महंगी हो जाएंगी। छोटी मोटरसाइकिलों पर GST 28% से घटकर 18% कर दी जाएगी। ये GST की दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।

GST कटौती के बात कितनी होगी Hero HF Deluxe की कीमत?
Hero HF Deluxe में 97.2cc का इंजन मिलता है, जो 350cc से बहुत छोटा है। इस वजह से यह बाइक 10 प्रतिशत जीएसटी कटौती के दायरे में आती है। इसकी एक्स शो-रूम कीमत 65808 रुपये है। 10 फीसदी जीएसटी कटौती के बाद इसकी कीमत घटकर 59227 रुपये हो जाएगी। यानी अगर आप Hero HF Deluxe खरीदते हैं तो आपको कुल 6,581 रुपये की बचत होगी।

Hero HF Deluxe का इंजन
Hero HF Deluxe में 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, OHC तकनीक वाला इंजन मिलता है। इसके साथ ही इसमें ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो गियर शिफ्टिंग एक्सपीरियंस को आसान और आरामदायक बनाता है। रोजाना इस्तेमाल के लिए बनी यह कम्यूटर बाइक 9.6 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है। इस बाइक को एक बार फुल कराने पर 700 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

कंपनी ने हाल ही में Hero HF Deluxe Pro को कई शानदार और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक में i3S तकनीक दी गई है, जिससे फ्यूल की बचत होती है।

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 06, 2025 3:13 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें