GST कट के बाद Hyundai की कारें हुई सस्ती: Creta, Grand i10 Nios, Venue की कीमत ₹2.4 लाख तक हुई कम

Hyundai Car Price 2025: टैक्स में कटौती के कारण अलग-अलग सेगमेंट की कारें काफी सस्ती हो गई हैं। Tata, Toyota, Renault समेत कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर कम टैक्स का पूरा लाभ नए खरीदारों को देने की घोषणा कर दी है और अब Hyundai भी इस सूची में शामिल हो गई है।

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
GST कट के बाद Hyundai की कारें हुई सस्ती

Hyundai Car Price 2025: कुछ दिन पहले देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतरामण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स कटौती का फैसला लिया गया था। जिसका सीधा फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी मिला है। टैक्स में कटौती के कारण अलग-अलग सेगमेंट की कारें काफी सस्ती हो गई हैं। Tata, Toyota, Renault समेत कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर कम टैक्स का पूरा लाभ नए खरीदारों को देने की घोषणा कर दी है और अब Hyundai भी इस सूची में शामिल हो गई है। अब आइए बताते हैं पूरी डिटेल...

आप हुंडई की कारों पर कितनी बचत कर सकते हैं

कर सुधार के बाद, केवल इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) व्हीकल्स के लिए GST दरों में संशोधन किया गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए यह दर 5ज्% पर अपरिवर्तित रहेगी। नई GST दरों के लागू होने के बाद हुंडई अपने ग्राहकों को कितनी बचत दे रही है, इस पर एक नजर डालते हैं:


मॉडल-वाइज जीएसटी का लाभ

  • Grand i10 Nios: ₹73,808 तक
  • Aura: ₹78,465 तक
  • Exter: ₹89,209 तक
  • i20: ₹98,053 तक
  • i20 N Line: ₹1.08 लाख तक
  • Venue: ₹1.23 लाख तक
  • Venue N Line: ₹1.19 लाख तक
  • Verna: ₹60,640 तक
  • Creta: ₹72,145 तक
  • Creta N Line: ₹71,762 तक
  • Alcazar: ₹75,376 तक
  • Tucson: ₹2.4 लाख तक

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि प्राइस में कटौती चुने गए वेरिएंट पर निर्भर करेगी। सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर संपर्क करने की सलाह देंगे।

हुंडई की मिड-साइज एसयूवी कार Tucson पर सबसे ज्यादा 2.4 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। Exter पर 11%, जबकि Venue और Creta पर क्रमशः 13% और 5% की बचत की जा सकेगी। हालांकि, जीएसटी स्लैब में बदलावों के साथ हाइब्रिड एसयूवी और लग्जरी कारों की कीमतों भी कमी आई है

नई कीमतें कब होंगी लागू

हुंडई ने मॉडल-वाइज कीमतें साझा कर दी हैं, नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।

बता दें कि हुंडई द्वारा गाड़ियों की कीमतों में की गई कटौती से ग्राहकों को फायदा मिलेगा। अगर कोई भी ग्राहक SUV को बुक कराने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उन्हें 22 सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, इसके बाद वह पास के हुंडई शोरूम में जाकर गाड़ी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Audi Car Price 2025: GST कट के बाद ऑडी कारें हुईं 7.8 लाख रुपये तक सस्ती, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 09, 2025 11:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।