INOX ग्रुप के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन ने सोमवार को घोषणा की कि उन्हें 'भारतीय उद्योग जगत की पहली टेस्ला' गाड़ी मिली है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक कार को पाकर अपनी खुशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की। जैन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "यह आपके लिए है, एलन मस्क। भारतीय उद्योग जगत की पहली टेस्ला पाकर मैं बेहद रोमांचित हूं। 2017 में टेस्ला फ्रेमोंट फैक्ट्री देखने के बाद से ही मैं इस अनमोल पल का इंतजार कर रहा था। सपने सच होते हैं!"
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब टेस्ला भारतीय बाजार में अपने रणनीतिक विस्तार को जारी रखे हुए है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix के अनुसार, 8 अगस्त को अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने दिल्ली-NCR में 8,200 वर्गफुट का कमर्शियल स्पेस लीज पर लिया है। यह जगह दिल्ली के एरोसिटी में है, जिसके लिए कंपनी हर महीने 17.22 लाख रुपये मासिक किराया देगी।
CRE Matrix, जिसने लीजिंग ट्रांजैक्शन के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स की समीक्षा की, ने पुष्टि की कि टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने एरोसिटी में Worldmark 3 परियोजना में जगह के लिए Oak Infrastructure Pvt. Ltd. के साथ लीज समझौता किया है।
गौरतलब है कि टेस्ला के भारतीय बाजार में प्रवेश को 22 जुलाई को गति मिली, जब कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी विकासशील अर्थव्यवस्था को टारगेट करते हुए भारत में ऑनलाइन ऑर्डरिंग सुविधाएं शुरू कीं। ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन लीडर ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से ऑर्डर स्वीकार करना शुरू कर दिया, जिसमें चार प्रमुख महानगरों - दिल्ली, पुणे, मुंबई और गुरुग्राम के लिए प्राथमिकता वाली डिलीवरी निर्धारित थी।
महाराष्ट्र के सीएम ने शोरूम का किया था उद्घाटन
बता दें कि टेस्ला ने 15 जुलाई को मुंबई में अपने पहले शोरूम के उद्घाटन के साथ भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर कदम रखा था। 4,000 वर्ग फुट में फैला यह शोरूम मेकर मैक्सिटी मॉल के अंदर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के आलीशान फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट में स्थित है।
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला के पहले भारतीय शोरूम का उद्घाटन किया था। इस कार्यक्रम के दौरान, टेस्ला मॉडल Y को भारतीय बाजार में छह रंगों में लॉन्च किया गया था: स्टील्थ ग्रे, पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, क्विक सिल्वर और अल्ट्रा रेड।
टेस्ला की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध प्राइसिंग जानकारी के अनुसार, मॉडल Y की मुंबई में ऑन-रोड कीमत 61 लाख रुपये है। रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव मॉडल 67.89 लाख रुपये में उपलब्ध है।