Get App

GST 2.0 Effects On Mahindra SUVs: 2.56 लाख तक की बचत के साथ महिंद्रा ने SUVs की कीमतों में भारी कटौती की, अब होगा फायदा ही फायदा

GST 2.0 Effects On Mahindra SUVs: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय SUV मॉडल्स की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है, जिससे ग्राहकों को GST 2.0 के बाद कुल 2.56 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 9:59 PM
GST 2.0 Effects On Mahindra SUVs: 2.56 लाख तक की बचत के साथ महिंद्रा ने SUVs की कीमतों में भारी कटौती की, अब होगा फायदा ही फायदा

महिंद्रा ने GST 2.0 लागू होते ही अपनी SUV मॉडल्स की कीमतों में बड़ी कटौती की है, जो ग्राहकों को अब तक के सबसे बड़े फायदे में से एक दे रही है। इस कदम के पीछे GST स्लैब में आए नए बदलाव हैं, जिनका सीधा फायदा ग्राहक अपनी अगली Mahindra SUV खरीद पर मिला सकते हैं।

GST 2.0 बदलाव और महिंद्रा की कीमत कटौती का कारण

सरकार ने GST 2.0 रिफॉर्म के तहत बी-सेगमेंट (4 मीटर से छोटी) SUVs पर टैक्स स्लैब को 29-31% से घटाकर 18% कर दिया है। यह बदलाव खासतौर पर पेट्रोल इंजन वाली 1.2 लीटर तक और डीजल इंजन वाली 1.5 लीटर तक की SUVs को लक्षित करता है। इससे छोटी SUVs का टैक्स बोझ भी काफी कम हुआ है।

साथ ही, बड़ी SUVs (जिनकी लंबाई 4 मीटर से ज्यादा और इंजन क्षमता 1500 सीसी से अधिक है) पर भी GST में कटौती हुई है, जहां कुल टैक्स 48% से घटकर करीब 40% रह गया है। Mahindra ने इन दोनों बदलावों का पूरा फायदा ग्राहकों तक सीधे पहुंचाने का फैसला किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें