2025 Mahindra Bolero Facelift Launch: अगर आप किफायती रेंज में एक जबरदस्त SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, महिंद्रा ने भारत में फेसलिफ्टेड बोलेरो (Mahindra Bolero Facelift) और बोलेरो नियो (Bolero Neo) को लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बोलेरो नियो को यह पहला अपडेट 2021 के बाद मिला है, जबकि बोलेरो को इस बार बड़ा रिफ्रेश दिया गया है। माना जा रहा है कि यह बोलेरो की मौजूदा जनरेशन का आखिरी बड़ा अपडेट हो सकता है। इन नए बदलावों के साथ महिंद्रा बोलेरो अब भी टॉयोटा रुमियन, मारुति सुजुकी अर्टिगा और रेनॉ ट्राइबर जैसी एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती रहेगी।
2025 महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो फेसलिफ्ट: एक्सटीरियर
नई बोलेरो अब भी अपने पारंपरिक बॉक्सी शेप में बनी हुई है, लेकिन इसे नए फ्रंट फेशिया, अपडेटेड बंपर और हेडलैम्प्स के साथ-साथ ग्रिल के चारों ओर ताजा डिजाइन डिटेलिंग दी गई है। वहीं, बोलेरो नियो फेसलिफ्ट को महिंद्रा की नई एसयूवी से प्रेरित मॉडर्न लुक मिला है, जिसमें रिवाइज्ड एलईडी DRLs और शार्प रियर एंड ट्रीटमेंट शामिल हैं।
2025 महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो फेसलिफ्ट: इंटीरियर
दोनों एसयूवी के केबिन में अब अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई सीटिंग अपहोल्स्ट्री और बेहतर कनेक्टेड टेक फीचर्स दिए गए हैं। हाई ट्रिम्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की संभावना है। इंटीरियर लेआउट को महिंद्रा की नई कारों जैसे स्कॉर्पियो एन के स्टाइल के करीब लाया गया है, लेकिन बोलेरो की सिंपल और फंक्शनल डिजाइन की खासियत बरकरार रखी गई है।
2025 महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो फेसलिफ्ट: पावरट्रेन और मार्केट पोजिशन
पावर और इंजन की बात करें तो दोनों एसयूवी में वही पुराना 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन लो-एंड टॉर्क और बेहतर माइलेज के लिए फेमस है। नए अपडेट में महिंद्रा ने NVH लेवल और ड्राइव क्वालिटी को बेहतर बनाने पर फोकस किया है।
2025 महिंद्रा बोलेरो की कीमत
नई बोलेरो की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई है।