Get App

Mahindra Thar Roxx: कितने की आती है Thar Roxx? जानिए वेरिएंट के साथ सभी फीचर्स

Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा ने तीन डोर वाली Thar की जबरदस्त सफलता के बाद 5-डोर वाली Thar Roxx को बाजार में उतारा। दरअसल कई लोगों को ये शिकायत थी कि उन्हें पीछे की सीट्स पर जाने और बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखकर Thar Roxx को लॉन्च किया गया

Curated By: Abhishek Gupta
अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 19:24
Mahindra Thar Roxx: कितने की आती है Thar Roxx? जानिए वेरिएंट के साथ सभी फीचर्स

Thar Roxx चुनिंदा ट्रिम्स में आती है जिनमें MX1, MX3, MX5, AX3, AX5 और AX7 शामिल हैं।

Thar Roxx सात शानदार रंगों में उपलब्ध है। डीप फॉरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, टैंगो रेड, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, बर्न्ट सिएना स्टेल्थ ब्लैक।

इसका डिजाइन एक बोल्ड फ्रंट ग्रिल के साथ आता है, जिसमें Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और C-आकार के DRL लगे हैं, जो बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करते है।

कार के अंदरूनी हिस्से में आइवरी एंबियंस है, जिसमें लेदरेट ट्रिम्स और सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स का उपयोग किया गया है। इसमें लेदर का डैशबोर्ड, पियानो ब्लैक और मेटालिक फिनिश के साथ-साथ एंबिएंट फुटवेल लाइटिंग भी मिलती है।

MX1 (मैनुअल ट्रांसमिशन) ₹12.99 लाख, MX3 (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) ₹14.99 लाख। डीजल वेरिएंट में MX1 ₹13.99 लाख की और MX3 (मैनुअल ट्रांसमिशन) ₹15.99 लाख(एक्स-शोरूम)।

हाई एंड वेरिएंट की बात करें तो AX3 L (मैनुअल ट्रांसमिशन) और MX5 (मैनुअल ट्रांसमिशन) ₹16.99 लाख में और AX5 L (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) और AX7 (मैनुअल ट्रांसमिशन) ₹18.99 लाख की आती है।

Abhishek Gupta

Tags: #Mahindra Thar

First Published: Jul 23, 2025 7:24 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें