Asia Cup 2025: एशिया कप में सुपर 4 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकबला 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वहीं इस मैच के बाद भारतीय टीम के पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। बता दें पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था।