एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का एक बार फिर आमने सामने होंगे। रविवार को सुपर-4 में दोनों देशों के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिलेगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले रविवार को सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। वहीं इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच से पहले पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेस रद्द कर दी है। इस दौरान ये भी खबर आ रही है कि टीम इंडिया से मैच से पहले पाकिस्तान की टीम मोटिवेशनल स्पीकर की मदद ले रही है।
पाकिस्तान ने कैंसिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के कार्यक्रम के मुताबिक, रविवार को शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार 7:30 बजे) किसी खिलाड़ी या स्टाफ सदस्य को मीडिया से बात करनी थी। इसके बाद दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में टीम का तीन घंटे का अभ्यास सत्र होना था।ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, अभ्यास सत्र तो तय कार्यक्रम के अनुसार होगा, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी। आमतौर पर टीम का अभ्यास सत्र और प्रेस कॉन्फ्रेंस साथ-साथ होते हैं, जहां एक खिलाड़ी या स्टाफ सदस्य मीडिया से बात करता है और बाकी टीम अभ्यास करती है। लेकिन इस बार पाकिस्तान टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बना ली।
यह लगातार दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने मीडिया ब्रीफिंग के लिए किसी प्रतिनिधि को नहीं भेजा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को खिलाड़ियों की तैयारी और टीम के माहौल की जानकारी साझा करने के लिए अहम माना जाता है। इससे पहले भी पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ ग्रुप मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दिया था।
भारत-पाक मैच विवाद से जुड़ा मामला
माना जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से पाकिस्तान का पीछे हटना रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से जुड़े विवाद का असर हो सकता है। पाकिस्तान ने इस जिम्बाब्वे अधिकारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने भारत-पाक ग्रुप स्टेज मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता का पालन नहीं किया। दरअसल, टॉस के बाद रेफरी ने सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा को यह कहते हुए हाथ मिलाने से रोक दिया कि यह परंपरा का हिस्सा नहीं है। इसके बाद भारत ने मैच खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इस घटना से नाराज होकर सलमान अली आगा ने मैच के बाद होने वाले पुरस्कार समारोह का बहिष्कार कर दिया था।
पाकिस्तान-आईसीसी विवाद और मैच में देरी
यूएई के खिलाफ मैच से पहले कई विवाद खड़े हुए थे। इसी दौरान आईसीसी ने रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट और पाकिस्तान टीम के बीच बैठक कराई, जहां पाइक्रॉफ्ट ने टॉस वाली घटना पर खेद जताया। लेकिन पाकिस्तान के विरोध और टीम के देर से स्टेडियम पहुंचने की वजह से मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। जब माहौल थोड़ा शांत हुआ, तभी पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट और टीम की बैठक का वीडियो बिना ऑडियो जारी कर दिया। इससे आईसीसी नाराज हो गया और पाकिस्तान को सख्त शब्दों में ईमेल भेजे गए। फिलहाल, तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में रेफरी की भूमिका पाइक्रॉफ्ट ही निभाएंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।