Get App

सोमवार को गिरेंगे IT स्टॉक्स? इंफोसिस और विप्रो के ADRs 4% तक टूटे, H-1B वीजा का ट्रंप ने बदला नियम

IT Stocks: इंफोसिस और विप्रो जैसी भारतीय आईटी कंपनियों की अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टेड, अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) में शुक्रवार को 4 पर्सेंट तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के H-1B वीजा पर लिए गए फैसले के बाद आई है। ट्रंप ने H-1B वीजा की फीस को कई गुना तक बढ़ाकर 1 लाख डॉलर कर दिया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 7:16 PM
सोमवार को गिरेंगे IT स्टॉक्स? इंफोसिस और विप्रो के ADRs 4% तक टूटे, H-1B वीजा का ट्रंप ने बदला नियम
IT Stocks: निफ्टी आईटी इंडेक्स में पिछले हफ्ते 1% से 3% तक की तेजी देखने को मिली थी

IT Stocks: इंफोसिस और विप्रो जैसी भारतीय आईटी कंपनियों की अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टेड, अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) में शुक्रवार को 4 पर्सेंट तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के H-1B वीजा पर लिए गए फैसले के बाद आई है। ट्रंप ने H-1B वीजा की फीस को कई गुना तक बढ़ाकर 1 लाख डॉलर कर दिया है।

इस फैसले के बाद शुक्रवार को इंफोसिस के ADRs में 4% तक की गिरावट आई, जबकि विप्रो का ADRs 2% की गिरावट के बंद हुआ। अब निवेशकों की नजरें सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में आईटी कंपनियों के प्रदर्शन पर होंगी।

नए नियमों के मुताबिक अब हर नए H-1B वीजा आवेदन या उसके सप्लीमेंट के तौर पर कंपनियों को हर साल 1,00,000 डॉलर का भुगतान करना होगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय को यह अधिकार होगा कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो आवेदन खारिज कर दिया जाए।

एनालिस्ट्स का कहना ​​है कि यह भारतीय आईटी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती तो है लेकिन इससे उनके ऊपर अस्तित्व का कोई संकट नहीं है। यहां ये बताना जरूरी है कि फिलहाल अमेरिका में पहले से काम कर रहे H-1B वीजा धारकों पर इस फैसले का कोई तात्कालिक असर नहीं पड़ेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इतनी ऊंची लागत के चलते H-1B वीजा प्रोग्राम का मौजूदा स्वरूप में टिक पाना मुश्किल होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें