Maruti Alto K10 vs Renault Kwid: GST कट के बाद कौन-सी कार मिल रही कम दाम पर?

Maruti Alto K10 vs Renault Kwid: हाल ही में भारत सरकार ने जीएसटी में कटौती की है। जिसके बाद से गाड़ियों की कीमतों में कमी आई है। अगर ऐसे में आप कोई सस्ती कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए Maruti Alto K10 और Renault Kwid बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Alto K10 vs Renault Kwid: GST कट के बाद कौन-सी कार मिल रही कम दाम पर?

Maruti Alto K10 vs Renault Kwid: हाल ही में भारत सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती की गई है, जो कि देश में 22 सितंबर से लागू होगा। इसी को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें घटा दी है। जिस वजह से कार कीमतों में गिरावट आई है। नए जीएसटी स्लैब के तहत 1200cc पेट्रोल और 1500cc डीजल से कम इंजन और 4 मीटर से छोटी कारों पर लगने वाले जीएसटी को कम कर दिया गया है। बता दें कि पहले इन गाड़ियों पर 28% जीएसटी लगता था, जिसे घटाकर 18% कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप कोई सस्ती कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं जो आपको जबरदस्त माइलेज के साथ-साथ बेहतरीन लुक दे तो मार्केट में ऐसे कई ऑपशन्स मौजूद हैं। इनमें Maruti Alto K10 और Renault Kwid जैसे नाम शामिल हैं।

अगर आप Maruti Alto K20 खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसका CNG वेरिएंट VXI (O) आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा बचत मिलेगी। वहीं, पेट्रोल वैरिएंट्स में भी 35,000 से 44,000 रुपये तक की कटौती होगी। कम बजट वालों के लिए Std और LXi वेरिएंट अब और भी किफायती हो गए हैं। वहीं, Renault Kwid की बात करें तो इसके 1.0 लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट RXT पर सबसे ज्यादा 5095 रुपये की कटौती की जाएगी।

Maruti Alto K10 vs Renault Kwid: फीचर्स


Maruti Alto K10 के प्रमुख फीचर्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay/Android Auto सपोर्ट के साथ), स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, पावर विंडो, एयर कंडीशनर, और सेंट्रल लॉकिंग शामिल हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें ABS, EBD, डुअल एयरबैग, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कुछ वेरिएंट में रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिल सकते हैं।

Renault Kwid के मुख्य फीचर्स में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, कीलेस एंट्री, और रियरव्यू कैमरा जैसे आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

Maruti Alto K10 vs Renault Kwid: इंजन और पावर

Maruti Alto K10 में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क देता है। Alto K10 में पेट्रोल और CNG दोनों इंजन विकल्प उपलब्ध हैं। वहीं, Renault Kwid में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 68 PS की पावर और 91 Nm का टॉर्क देता है। Kwid में CNG का विकल्प नहीं है। दोनों गाड़ियां 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक (AMT) ट्रांसमिशन के साथ आती हैं।

यह भी पढ़ें: Maruti Victoris Vs Grand Vitara: फीचर्स, माइलेज और कीमत में कौन-सी SUV है बेस्ट? जानें पूरी डिटेल

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 17, 2025 4:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।