इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में बड़ा बदलाव दिख रहा है। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी का दबदबा घट रहा है और प्रतिद्वंद्वी कंपनियों का बढ़ रहा है। 2021 में इस लिस्ट में मारुति सुजुकी के 8 मॉडल्स शामिल थे। नवंबर में यह संख्या घटकर 6 रह गई है। इस टॉप 10 लिस्ट में ह्यूंडई की मौजूदगी बनी हुई है। टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की स्थिति मजबूत हुई है।
लिस्ट में टाटा के दो मॉडल्स 2022 से मौजूद
टॉप 10 लिस्ट में टाटा मोटर्स के दो मॉडल्स की मौजूदगी 2022 से रही है। एमएंडएम 2024 में इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल हुई। बड़ा बदलाव 2024 में तब आया, जब टाटा मोटर्स की मिनी एसयूवी पंच (Punch) ने मारुति सुजुकी के चार दशकों से जारी बादशाहत को खत्म किया। पंच सालाना बिक्री की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंचने वाली पहली ऐसी कार थी, जो मारुति सुजुकी की नहीं थी। यह स्थिति 2025 में जारी रही।
क्रेटा दूसरे और नेक्सॉन तीसरे पायदान पर
जनवरी से नवंबर के दौरान ह्युंडई की क्रेटा दूसरे पायदान और टाटा मोटर्स की नेक्सॉन तीसरे पायदान पर बनी रही। इससे लिस्ट में टॉप 5 में मारुति की बादशाहत खत्म हो गई। 2025 में इस टॉप 10 लिस्ट में मारुति की Dzire, WagonR, Ertiga, Swift, Fronx और Brezza शामिल रहीं। इस लिस्ट में टाटा मोटर्स की नेक्सॉन और पंच शामिल रही। Hyunai की क्रेटा और एमएंडएम की Scorpio शामिल रहीं। खास बात यह है कि मारुति की Baleno नवंबर से इस लिस्ट में जगह पाने में नाकाम रही।
Dzire सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल
टॉप 10 मॉडल्स की सेल्स वॉल्यूम 1,60,00 से 2,15,000 यूनिट्स के बीच रही। इसका मतलब है कि मंथली सेल्स करीब 13,000-18,000 यूनिट्स के बीच रही। इंडिया में एसयूवी में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ने के बावजूद मारुति की Dzire सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही। यह सेडान 2025 के अंत में इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रह सकती है। इसकी सेल्स 2,15,000 यूनिट्स है। इसमें इसके सीएनजी वेरिएंट्स की स्ट्रॉन्ग डिमांड का हाथ है।
क्रेटा और नेक्सॉन की बिक्री 2 लाख तक पहुंच सकती है
ह्युंडई की क्रेटा और टाटा मोटर्स की नेक्सॉन भी इस साल के अंत तक 2,00,000 यूनिट्स की सेल्स के कीर्तिमान की तरफ बढ़ रही हैं। इससे देश में मिडसाइज एसयूवी की बढ़ती डिमांड का पता चलता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑटो कंपनियां नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इससे आगे कॉम्पिटिशन और बढ़ने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स की हॉल में लॉन्च Sierra SUV में पहले दिन की बुकिंग में 70,000 ग्राहकों ने दिलचस्पी दिखाई। इससे यह देश की सबसे सफल लॉन्चिंग वाला मॉडल बन गया है।