MG SUV anniversary offer : कार निर्माता कंपनी JSW MG Motor ने भारत में अपने 6 साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने इसी उपलब्धि का जश्न मनाते हुए Hector और Astor की कीमतों में भारी कटौती की है। इन खास ऑफर्स में पूरी तरह से ऑन-रोड फाइनेंसिंग और EMI हॉलिडे स्कीम शामिल हैं। बता दें कि MG Hector SUV खरीदने पर 2.30 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। वहीं Astor में भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अब आइए जानते हैं SUV पर मिलने वाले ऑफर्स और उनकी कीमत के बारे में।
MG Hector पर क्या है ऑफर
कंपनी की तरफ से MG Hector पर बेहतरीन ऑफर (MG Hector offers) दिया जा रहा है। इस महीने इस SUV को खरीदने पर 2.30 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। यह बचत इसके Sharp Pro MT वेरिएंट पर मिलेगी। इस वेरिएंट को ऑफर के साथ 19.59 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, MG की एक और पॉपुलर SUV Astor अब 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है।
MG Motor इंडिया के CCO ने कही यह बात
MG Motor इंडिया के CCO विनय राणा ने कहा कि यह एनिवर्सरी हमारे लिए मिल का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने कहा, यह सालगिरह हमारी यात्रा पर चिंतन करने, हमारी सफलताओं का जश्न मनाने और सबसे जरूरी, उन ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करने का समय है, जिन्होंने MG Hector और MG Astor को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है।
2019 में लॉन्च हुई MG हेक्टर अपने लॉन्च के बाद से ही टेक्नोलॉजी, दमदार डिजाइन, साइज और परफॉर्मेंस के कारण बाजार में छाई हुई है। यह कार ड्राइविंग का शानदार अनुभव देती है, चाहे सड़क कैसी भी हो। इसमें बड़ा HD इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल पेन सनरूफ, एडवांस ADAS फीचर्स और 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं, जो इसे अपनी क्लास में सबसे अलग बनाते हैं।
वहीं बात करें MG एस्टर की तो यह एक ब्लॉकबस्टर SUV मानी जाती है, जो 50 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस और प्रीमियम इंटीरियर के साथ आती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर और ऑटो-डिमिंग रियर व्यू मिरर जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।