VLF Mobster 135: आप कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए बाइक या स्कूटर की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, इटली की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Motohaus ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर VLF Mobster को लॉन्च कर दिया है। इसमें ड्यूल चैनल एबीएस, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें 125cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। अब आइए स्कूटर की कीमत और फीचर के बारे में जानते हैं।