New-Gen Hyundai Venue Launched: ₹7.90 लाख में लॉन्च हुई नई Hyundai Venue, मिलेगा दमदार फीचर्स और हाई-टेक इंटीरियर

New-Gen Hyundai Venue Launched: हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सेकेंड- जेनरेशन वेन्यू को 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस नई जेनरेशन की SUV में डिजाइन, इंटीरियर और फीचर के मामले में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
7.90 लाख में लॉन्च हुई नई Hyundai Venue, मिलेगा दमदार फीचर्स और हाई-टेक इंटीरियर

New-Gen Hyundai Venue Launched: हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सेकेंड- जेनरेशन वेन्यू को 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस नई जेनरेशन की SUV में डिजाइन, इंटीरियर और फीचर के मामले में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, ताकि इसे भारतीय बाजार में और मजबूत बनाया जा सके।

नए डिजाइन वाली हुंडई वेन्यू में अब बिल्कुल नया फ्रंट एंड है, जिसमें बोनट पर LED स्ट्रिप और हेडलैंप यूनिट के चारों ओर डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) हैं। इसके अलावा, इसमें एक नया, आकर्षक ग्रिल भी है। गौरतलब है कि ये सभी कंपोनेंट्स मिलकर इसे एक बिल्कुल अलग लुक देते हैं, जो पिछले मॉडल से काफी अलग है।

एक्सटीरियर फीचर्स


SUV में फ्रंट बंपर के नीचे स्किड प्लेट और एक नया फंक्शनल रूफ रेल दिया गया है। वहीं, इसके रियर डिजाइन को भी अपडेट किया गया है और इसमें ब्लैक पैनल वाली LED टेललाइट्स दी गई हैं, जो आगे के स्लीक लुक को बरकरार रखती हैं। इसके अलावा, नए अलॉय व्हील्स इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं।

इस बीच, Venue N Line में स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें रेड हाइलाइट्स के साथ एन लाइन एक्सक्लूसिव बंपर, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल, बॉडी कलर्ड व्हील आर्च क्लैडिंग, एन एम्बलम के साथ 17-इंच एलॉय व्हील, लाल कैलिपर के साथ डिस्क ब्रेक, एन लाइन एक्सक्लूसिव विंग टाइप स्पॉइलर और ट्विन टिप एग्जॉस्ट शामिल हैं।

इसके अलावा, ब्रांड ने मामूली बदलावों के साथ इन-ग्लास वेन्यू लोगो भी शामिल किया है। यह नया वर्जन मौजूदा Venue से 48 मिमी ऊंचा और 30 मिमी चौड़ा है। इसकी लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी और ऊंचाई 1665 मिमी है, और इसका व्हीलबेस 2520 मिमी है। इसके अलावा, बूट स्पेस 350 लीटर से बढ़कर 375 लीटर हो गया है।

इंटीरियर फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो नई Hyundai Venue में ड्यूल-टोन इंटीरियर (डार्क नेवी और डव ग्रे) दिया गया है, जिसमें मूड लाइटिंग (मून व्हाइट) के साथ कॉफी-टेबल स्टाइल का सेंटर कंसोल शामिल है। स्टीयरिंग व्हील को भी नया लुक दिया गया है, जो अब D-कट डिज़ाइन और टेराज़ो टेक्सचर वाले क्रैश पैड गार्निश के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें 62.5 सेमी (12.3-इंच+12.3-इंच) का डुअल कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले है, जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को एक साथ जोड़ता है।

SUV के इंटीरियर में रियर विंडो सनशेड, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ कॉफी टेबल-स्टाइल सेंटर कंसोल, प्रीमियम लेदर आर्मरेस्ट, D-कट स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक 4-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, दो स्टेप में रिक्लाइनिंग रियर सीटें, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और रियर एसी वेंट शामिल हैं। ब्रांड ने इसमें 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम भी जोड़ा है।

बिल्कुल नई Venue में 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें से 33 फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रूप से उपलब्ध हैं। इन फीचर्स में 6 एयरबैग, ABS, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट, TPMS, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट और लेवल-2 ADAS शामिल हैं। बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए नए मॉडल में चार-डिस्क ब्रेक लगे हैं। इसमें ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी शामिल है।

पावर और इंजन

नई पीढ़ी की हुंडई वेन्यू तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है: Kappa 1.2-लीटर MPi पेट्रोल, Kappa 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर CRDi डीजल। इसके अलावा, इसमें तीन ट्रांसमिशन विकल्प भी उपलब्ध हैं: मैनुअल, ऑटोमैटिक और डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT)। वहीं, N लाइन में केवल 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल का विकल्प ही उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि डीज़ल इंजन 20.99 किमी/लीटर (MT) और 17.9 किमी/लीटर (AT) का माइलेज देता है। वहीं, नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल 18.05 किमी/लीटर और टर्बो पेट्रोल 20 किमी/लीटर का माइलेज देगा।

पेट्रोल इंजन के लिए उपलब्ध वेरिएंट में HX2, HX4, HX5, HX6, HX6T, HX8 और HX10 शामिल हैं। डीजल इंजन के लिए HX2, HX5, HX7 और HX10 वेरिएंट्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Tata Nexon का डबल धमाका, सितंबर और अक्टूबर में बिकी सबसे ज्यादा यूनिट्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।