Credit Cards

Nissan ला रही है 7-सीटर MPV, लॉन्च से पहले टीजर किया जारी, बेहतर माइलेज के साथ मिलेगा दमदार फीचर

अगर आप 7 सीटर गाड़ी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। जी हां, Nissan मोटर इंडिया ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें कंपनी की आने वाली 7-सीटर MPV की झलक देखने को मिली है। इस टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अपकमिंग रेनो ट्राइबर पर बेस्ड MPV होगी।

अपडेटेड Aug 02, 2025 पर 4:48 PM
Story continues below Advertisement
Nissan ला रहा है 7-सीटर MPV

Nissan 7-Seater MPV: अगर आप 7-सीटर गाड़ी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। जी हां, Nissan मोटर इंडिया ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें कंपनी की आने वाली 7-सीटर MPV की झलक देखने को मिली है। इस टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अपकमिंग रेनो ट्राइबर पर बेस्ड MPV होगी। जापानी कार कंपनी ने पहले ही कहा था कि वह भारत में अपने फ्यूचर पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में एक नई बी-सेगमेंट MPV पर काम कर रही है। इसके 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। यानी इस साल के अंत तक इसे ऑफिशियली तौर पर पेश किया जा सकता है।

Nissan 7-सीटर MPV में कौन से मिल सकते हैं फीचर्स?

  • निसान की यह MPV हाल ही में लॉन्च हुई रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट के डिजाइन एलिमेंट को बरकरार रखती है। इसमें नई ग्रिल, अपडेटेड हेडलैम्प और बड़ा फ्रंट बम्पर, जिसमें C-शेप के साथ लोअर ग्रिप भी शामिल हो सकती है। रियर-एंड में LED टेललाइट्स का एक रिवाइज्ड सेट मिलने की उम्मीद है। यह MPV नए अलॉय व्हील और रूफ रेल्स के साथ आएगी।
  • इसके इंटीरियर में Renault Triber फेसलिफ्ट जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम तक दिया जा सकता है। इसके केबिन को निसान की बाकी गाड़ियों जैसा रखा जा सकता है। इसके लेआउट में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन को बरकरार रखा जा सकता है।

कैसा होगा इंजन?


इस MPV में ट्राइबर वाला ही 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर इंजन दिए जाने की उम्मीद है। यह पेट्रोल यूनिट 71 bhp का पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। निसान MPV के ऑफिशियली लॉन्च के साथ ही कंपनी की अपकमिंग प्रोडक्ट पाइपलाइन कुल चार नए मॉडल तक पहुंच गई है। इनमें एक 5-सीटर और एक 7 सीटर C-SUV के साथ-साथ एक मास-मार्केट EV भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : Kia Syros Vs Maruti Suzuki Brezza: फीचर्स, इंजन और कीमत में कौन सी SUV है बेस्ट, जानें पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।