Nissan 7-Seater MPV: अगर आप 7-सीटर गाड़ी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। जी हां, Nissan मोटर इंडिया ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें कंपनी की आने वाली 7-सीटर MPV की झलक देखने को मिली है। इस टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अपकमिंग रेनो ट्राइबर पर बेस्ड MPV होगी। जापानी कार कंपनी ने पहले ही कहा था कि वह भारत में अपने फ्यूचर पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में एक नई बी-सेगमेंट MPV पर काम कर रही है। इसके 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। यानी इस साल के अंत तक इसे ऑफिशियली तौर पर पेश किया जा सकता है।